DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

Published : Nov 20, 2022, 08:15 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज यानी 19 नवंबर को 47 साल की हो गई हैं। उनकी जन्म 1975 हैदराबाद में हुआ। सुष्मिता ने मिस यूनिवर्स का टाइटल 1994 को अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स का टाइटल मिलते ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और 1996 में फिल्म दस्तक से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने साउथ के साथ कुछ और हिंदी फिल्मों में काम किया, लेकिन वो सब भी फ्लॉप ही साबित हुई। 1999 में आई उनकी बीवी नंबर वन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। इस फिल्म से भी सुष्मिता को ज्यादा फायदा नहीं हुआ। आपको बता दें कि उन्होंने अपने 26 साल के करियर में करीब 27 फिल्मों में काम किया, जिसमें ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई। आज आपको इस पैकेज में सुष्मिता के फिल्मी के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

PREV
18
DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

सुष्मिता सेन ने अपने करियर के शुरुआत में कुछ ऐसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई। हालांकि, इन फिल्मों में उन्होंने इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स जैसे अजय देवगन और सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर की, फिर उनके करियर को खास फायदा नहीं हुआ। 

28

बता दें सुष्मिता सेन की पहली फिल्म दस्तक बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 1996 में इस फिल्म ने 3.01 करोड़ की ही कमाई कर पाई । इसके बाद सनी देओल के साथ वाली फिल्म जोर भी कमाल नहीं दिखा पाई। इस फिल्म ने 10.56 करोड़ का बिजनेस किया। 

38

सुष्मिता सेन की पहली हिट फिल्म 1999 में बीवी नंबर वन थी। फिल्म में उनके साथ सलमान खान और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया और करीब 25.58 करोड़ का बिजनेस किया। 

48

इसके बाद उनकी फिल्म आगाज, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, फिलहाल, तुमको ना भूल पाएंगे। ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई। इनमें से तुमको ना भूल पाएंगे ने 10.53 करोड़ रुपए की कमाई की बाकी फिल्में 8 करोड़ के अंदर ही सिमट गई।

58

2004 में आई शाहरुख खान के साथ वाली मैं हूं ना ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया। फिल्म ने करीब 36.20 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, ये फिल्म शाहरुख की वजह से ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 
 

68

2005 से 2011 के बीच सुष्मिता सेन ने करीब 12 फिल्मों में काम किया, इनमें से कुछ फिल्मों में उनका कैमियो भी था। हालांकि, कोई भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई। सलमान खान के साथ वाली फिल्म मैंने प्यार क्यूं किया को सेमी हिट कहा जा सकता है, जिसने करीब 26 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

78

2011 के बाद से अब तक सुष्मिता सेन सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई नहीं दी। 10 साल बाद उन्होंने फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन वे फिल्म की जगह वेब सीरीज आर्या में नजर आई। 2020 में आई उनकी वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया। इस सीरीज का दूसरा पार्ट 2021 में आया था। 

 

 

Recommended Stories