सुष्मिता सेन के भाई ने पत्नी संग किया लिपलॉक तो यूजर बोला- बच्चों को मत बिगाड़ो

मुंबई. सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन इन दिनों पत्नी चारु असोपा संग स्विटजरलैंड में हनीमून एंजॉय कर रहे हैं। दोनों ने 2 महीने पहले शादी की थी। हालांकि इस बीच इनके तलाक की भी खबरें आई थीं। लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर कोई बयान नहीं दिया था। इन फोटोज को राजीव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 24, 2019 9:56 AM IST / Updated: Aug 24 2019, 03:50 PM IST
15
सुष्मिता सेन के भाई ने पत्नी संग किया लिपलॉक तो यूजर बोला- बच्चों को मत बिगाड़ो
इन फोटोज में से एक फोटो में दोनों एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते दिखे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। इसके बाद फैंस भी एक्टिव हो गए और यूजर्स की लताड़ लगाई।
25
एक यूजर ने फोटो पर कमेट किया, 'ये सब घर पर किया करो बच्चों को मत बिगाड़ो इंस्टाग्राम बच्चे भी यूज करते हैं।' इतना कहते ही एक फैन ने यूजर को आड़े हाथ लिया और जवाब में लिखा, 'अगर इतनी समस्या है तो बच्चों को क्या जरूरत है फॉलो करने की। कोई अपनी लाइफ भी एंजॉय ना करे और बच्चों को बनाने और बिगाड़ने का काम परिवार का होता है। बच्चे तो सोशल मीडिया से दूर रहे हैं।'
35
यूजर ने जवाब में फिर लिखा, 'प्यार इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट करने से साबित नहीं होता। अगर लाइफ में इतना ही एंजॉय करना है तो कौन मना कर रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना जरूरी है क्या ?'
45
राजीव सेन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'एक शानदार KISS के साथ पहाड़ियों पर रोमांस। #honeymoon #paradise'
55
बता दें, राजीव और चारू ने इस साल 7 जून को गोवा में शादी की थी। इनकी शादी मं कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos