उन्होंने रिनी से ये बात भी छिपाकर नहीं रखी कि उन्हें अडॉप्ट किया गया है। सही उम्र आने पर एक्ट्रेस ने उसे सबकुछ खुलकर बताया और यहां तक कहा कि वह चाहें तो अपने बायलॉजिकल पैरंट्स के बारे में जानकारी जान सकती हैं। हालांकि, रिनी ने उनके बारे में जानने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो सुष्मिता को ही अपना सबकुछ मानती हैं।