आखिर अपनी असली मां से क्यों नहीं मिलना चाहती हैं सुष्मिता सेन की बेटी रिनी? जानें वजह

मुंबई. सुष्मिता सेन अपनी बेटियों से कितना प्यार करती हैं, इस बात को लगभग सभी जानते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। उनकी पोस्ट देख इस बात से ज्यादा लगाया जा सकता है कि उनका अपनी बेटियों से कितना लगाव है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बेटी रिनी सेन ने सुष्मिता सेन को लेकर इमोशनल बात कही थी। उन्होंने ये भी बताया था कि आखिर वो अपनी असली मां से क्यों नहीं मिलना चाहती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 4:08 PM
18
आखिर अपनी असली मां से क्यों नहीं मिलना चाहती हैं सुष्मिता सेन की बेटी रिनी? जानें वजह

इंटरव्यू में सुष्मिता सेन की बेटी रिनी से सवाल किया गया था कि आखिर वो अपने बायोलॉजिकल पैरेंट्स से क्यों नहीं मिलना चाहती हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 'वह अपने बायलॉजिकल पैरंट्स के बारे में नहीं जानना चाहती हैं, क्योंकि उनके लिए सुष्मिता सेन ही सबकुछ हैं।  
(फोटो: बेटी रिनी के साथ सुष्मिता सेन।)

28

रिनी ने आगे कहा था कि 'वो समझती हैं कि उनके माता-पिता की कोई मजबूरी रही होगी, लेकिन वह पास्ट के उस पन्ने पर नहीं जाना चाहती हैं।' स्टारकिड ने ये भी कहा कि 'उनके लिए 'अडॉप्टिड' और 'बायलॉजिकल' सिर्फ शब्द हैं और उन्हें इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उन्हें अपनी मां से बहुत प्यार मिला है।'
(फोटो: बेटी रिनी और अलीषा के साथ सुष्मिता सेन।)

38

बता दें, 45 साल की सुष्मिता सेन आज तक शादी नहीं की। उन्होंने महज 24 साल की उम्र में बड़ी बेटी रिनी को साल 2000 में गोद लिया था। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था। 
(फोटो: दोनों बेटियों और ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग सुष्मिता।)

48

एक्ट्रेस ने बताया था कि वो इस फैसले को लेकर उस समय काफी नर्वस थीं, लेकिन वो इसे अपने बेस्ट डिसीजन में से एक मानती हैं। सुष्मिता ने एक बार कन्फेस भी किया था कि वो मां बनने का सुख लेना चाहती हैं और इसलिए कुछ भी सोचे बगैर बेटी को गोद लिया था। 

58

उन्होंने रिनी से ये बात भी छिपाकर नहीं रखी कि उन्हें अडॉप्ट किया गया है। सही उम्र आने पर एक्ट्रेस ने उसे सबकुछ खुलकर बताया और यहां तक कहा कि वह चाहें तो अपने बायलॉजिकल पैरंट्स के बारे में जानकारी जान सकती हैं। हालांकि, रिनी ने उनके बारे में जानने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वो सुष्मिता को ही अपना सबकुछ मानती हैं। 

68

बता दें कि सुष्मिता की दो बेटियां हैं और उन्होंने दोनों को ही गोद लिया था। पहली बेटी रिनी और दूसरी बेटी अलीषा है। अलीषा को उन्होंने 2010 में गोद लिया था। एक्ट्रेस ने अपनी दोनों बेटियों की सिंगल पैरेंट के तौर पर परवरिश की है।

78

बहरहाल, सुष्मिता सेन ने भले ही शादी नहीं की है, लेकिन उनको 45 की उम्र में उनका प्यार मिल चुका है। वो अब मॉडल रोहमन शॉल को डेट करने को लेकर चर्चा में रहती हैं। रोहमन उनसे 16 साल छोटे हैं।

88

रोहमन को भी सुष्मिता सेन की कंपनी इन्जॉय करना काफी अच्छा लगता है। वो उनके साथ हमेशा ही नजर आते हैं। दोनों साथ में फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos