1996 में हिंदी फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता बॉलीवुड में बीते 25 सालों से एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। सुष्मिता ने एक्टिंग करियर के दौरान 'सिर्फ तुम', 'मैं हूं ना', 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं।