Sushmita Sen Birthday: तो ये था वो सवाल, जिसका जवाब देकर सुष्मिता सेन ने Aishwarya Rai को दी थी मात

Published : Nov 18, 2021, 08:02 PM IST

मुंबई। मिस यूनविर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन 46 साल की हो गई हैं। 19 नवंबर, 1975 को हैदराबाद में एक बंगाली परिवार में पैदा हुईं सुष्मिता ने 21 मई, 1994 को मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया था। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया था। दरअसल, इस कॉन्टेस्ट में सुष्मिता और ऐश्वर्या, दोनों से ही एक कॉमन सवाल पूछा गया था, जिसमें सुष्मिता बाजी मार ले गईं। आखिर क्या था वो सवाल...

PREV
18
Sushmita Sen Birthday: तो ये था वो सवाल, जिसका जवाब देकर सुष्मिता सेन ने Aishwarya Rai को दी थी मात

कॉमन सवाल में सुष्मिता और ऐश्वर्या राय से ही पूछा गया कि यदि आप किसी ऐतिहासिक घटना को बदल सकतीं, तो वो क्या होती? इस पर ऐश्वर्या का जवाब था- अपने जन्म का समय, लेकिन सुष्मिता सेन ने कहा था- 'इंदिरा गांधी की मृत्यु'।

28

इसके साथ ही जब कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता से पूछा गया था कि अगर आपके पास पैसा और वक्त होगा, तो क्या एडवेंचर करना चाहेंगी? इस पर उन्होंने कहा था कि उनके हिसाब से एडवेंचर वो होता है, जो आप अंदर से महसूस करते हैं। उन्हें बच्चों के साथ बहुत अच्छा लगता है। मौका मिला तो वो उनके साथ वक्त बिताना चाहेंगी। यही उनके लिए एडवेंचर होगा।

38

सुष्मिता ने अब तक शादी नहीं की है। शादी की बात पर उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि हर अच्छे काम का एक सही वक्त होता है और इसके लिए सब्र करना पड़ता है। वो समय अभी नहीं आया है, लेकिन वो दिन जरूर आएगा। हालांकि, बिना शादी के वो दो बच्चों की मां हैं। दरअसल, सुष्मिता ने दो बेटियों को गोद लिया है जिनमें एक का नाम अलीशा और दूसरी का रिनी है।

48

बता दें, सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। सुष्मिता सेन 46 साल की उम्र में खुद से 16 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। उनके साथ वो रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। इतना ही नहीं वो बीते कुछ महीनों पहले ही शादी को लेकर भी चर्चा में रही थीं।

58

अक्टूबर, 2020 में सुष्मिता सेन ने एक इंस्टा लाइव सेशन किया था। इस दौरान एक फैन ने सुष्मिता और रोहमन की शादी से जुड़ा सवाल पूछ लिया। फैन ने  पूछा कि सुष्मिता और रोहमन कब शादी करने जा रहे हैं? ये सवाल पढ़ने के बाद सुष्मिता ब्लश करती नजर आईं। जवाब देने से बचने का उन्हें कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने इसे रोहमन की तरफ डाइवर्ट कर दिया। 

68

सुष्मिता ने रोहमन से कहा- बताओ हम कब शादी कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में रोहमन ने भी बात को गोल गोल घुमा दिया और बोले- पूछ के बताते हैं। इसके बाद दोनों ने कहा कि जब वह इस मामले में कोई फैसला लेंगे तो सभी को बताएंगे। सुष्मिता और रोहमन पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रोहमन अक्सर सुष्मिता और उनकी बेटियां रेनी और अलीसा के साथ घूमते, पार्टी करते और फैमिली फंक्शन में दिख जाते हैं।

78

सुष्मिता सेन ने करीब 10 सालों बाद एक बार फिर एक्टिंग में कमबैक किया है। सुष्मिता की वेब सीरीज 'आर्या' जून, 2020 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली थी। सुष्मिता के मुताबिक, आर्या में मेरा किरदार बहुत ही प्रोग्रेसिव महिला का है। एक हाउसवाइफ से डॉन बनने तक की जर्नी है। एक स्ट्रॉन्ग किरदार है। 

88

1996 में हिंदी फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सुष्मिता हिंदी के अलावा तमिल और बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुष्मिता बॉलीवुड में बीते 25 सालों से एक्टिंग कर रही हैं, लेकिन गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आई हैं। सुष्मिता ने एक्टिंग करियर के दौरान 'सिर्फ तुम', 'मैं हूं ना', 'आंखें', 'बीवी नंबर 1', 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories