ललित मोदी के मुकाबले सुष्मिता सेन के पास सिर्फ इतनी सी संपत्ति, जानिए हर महीने कितने लाख रुपए कमाती हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क. Sushmita Sen Net Worth. 46 साल की बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों 10 साल बड़े बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) को डेट कर रही हैं। गुरुवार को अचानक ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते की बात कर सबको चौंका दिया। पहले उन्होंने उन्हें अपनी बेटर हाफ बताया और फिर सफाई देते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर रहे हैं और शादी भी जल्दी ही करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ललित मोदी 4500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुष्मिता सेन के पास कितनी प्रॉपर्टी है। चलिए आपको सुष्मिता की संपत्ति के बारे में बताते हैं, जो ललित मोदी की प्रॉपर्टी का बमुश्किल 60वां हिस्सा है....

Gagan Gurjar | Published : Jul 15, 2022 5:04 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 02:59 PM IST
17
ललित मोदी के मुकाबले सुष्मिता सेन के पास सिर्फ इतनी सी संपत्ति, जानिए हर महीने कितने लाख रुपए कमाती हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो सुष्मिता सेन के पास लगभग 74 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें उनका मुंबई के वर्सोवा इलाके में मौजूद लग्जरी फ़्लैट भी शामिल है, जिसमें वे अपनी बेटियों के साथ रहती हैं।

27

एक ओर जहां सुष्मिता के घर में मौजूद एक बड़ा सा क्रिस्टल झूमर, भगवान बुद्ध की बड़ी सी कलाकृति और इंडोर पॉटेड प्लांट्स इसे शानदार लुक देते हैं तो दूसरी ओर बताया जाता है कि उन्होंने देश के अलग-अलग हिस्सों में भी लग्जरी आवासों में निवेश किया है।

37

ख़बरों के मुताबिक़, सुष्मिता सेन को लग्जरी कारों का शौक है। उनके कलेक्शन में 1.42 करोड़ रुपए की BMW7 सीरीज, लगभग 1 करोड़ रुपए की BMWX6, करीब 89.90 लाख रुपए की ऑडी Q7 और तकरीबन 35 लाख रुपए की लेक्सस एलएक्स70 कार शामिल हैं।

47

सुष्मिता सेन की सालाना कमाई लगभग 8 करोड़ रुपए है। अगर इसे महीने के हिसाब से देखें तो यह लगभग 60 लाख रुपए प्रति महीना होती है। 

57

अब अगर सुष्मिता की कमाई के सोर्सेज की बात करें तो वे एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपए लेती हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी कमाई करीब 1.5 करोड़ रुपए होती है।

यह भी पढ़ें: 46 साल की सुष्मिता सेन के इन बोल्ड फैसलों को जान हिल जाएगा दिमाग, दिल लगाने और तोड़ने में है माहिर

67

बताया जाता है कि दुबई में सुष्मिता सेन का एक ज्वैलरी रिटेल स्टोर भी है, जिसका नाम उन्होंने बेटी रेनी के नाम पर रखा है। वे तंत्रा एंटरटेनमेंट नाम के प्रोडक्शन हाउस और सेंसाजियोनी नाम की कंपनी की मालकिन भी हैं। बताया जा रहा है कि सेंसजियोनी होटल और स्पा सेंटर खोलने की योजना बना रही है। 

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos