'मोहब्बतें' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस रहीं किम शर्मा को गोल्ड डिगर का टैग मिल चुका है। दरअसल, फिल्मों में लगातार अच्छा परफॉर्मेंस न देने वाली किम ने 2010 में बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी की और उनकी दूसरी पत्नी बनीं। अनिल की पहली पत्नी तौरत ज़ेहरेली सुवानी थीं, जिनसे उनका तलाक 2009 में हुआ था। हालांकि, अब किम अली से तलाक ले चुकी हैं और रिटायर्ड प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं। वहीं, अली पंजानी भी 2019 में तीसरी शादी कर चुके हैं।