फिराक,ढूंढते रह जाओगे, वॉट्स योर राशि
'फिराक' मूवी जो कि साल 2008 में आई थी, इस फिल्म में दिलीप जोशी एक शख्स देवेन के किरदार में दिखे थे, वहीं साल 2009में आई फिल्म ढूंढते रह जाओगे में दिलीप जोशी ने मामा नौटंकी की भूमिका अदा की थी। वॉट्स योर राशि ? में भी दिलीप जोशी ने जीतूभाई के रुप में किरदार निबाया था ।