आशिक बनाया आपने के बोल्ड गाने के बाद तनुश्री की इमेज भी बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें भागमभाग, रकीब, ढोल, रिस्क, गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय, स्पीड, अपार्टमेंट शामिल हैं लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म से अलग पहचान नहीं मिली ना ही उनके काम को नोटिस किया गया।