शाहरुख लग्जरी कारों के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में कई ब्रांड्स की कारें हैं। उनके पास ऑडी ए6 (28 लाख रुपए), बुगाती वेरॉन (12 करोड़ रुपए), टोयोटा लैंड कूजर (44 लाख रुपए), रोल्स रॉयस (2.9 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू आई8 (2.29 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंज एस600 गार्ड (2.8 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यूआई8 (90 लाख रुपए) जैसी महंगी कारें हैं।