FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म रिलीज से पहले इसे हिट कराने के जितने भी पैंतरे अजय ने यूज किए थे, उनमें से एक भी काम नहीं आया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई के आंकड़ों पर नजर डाले तो ये 7 दिन में सिर्फ 31.75 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। थैंक गॉड की हालत देख ट्रेड एनालिस्ट्स शॉक्ड है क्योंकि उनके प्रिडिक्शन के हिसाब से फिल्म को अच्छा कलेक्शन मिलना था। 75 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये बमुश्किल 35-40 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी। इधर फिल्म की वजह से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है तो दूसरी ओर फिल्म फ्लॉप की खबर से बेपरवाह अजय मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, अब वे थैंक गॉड की जगह अपनी फिल्म भोला की शूटिंग पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और सेट पर मस्ती करते उनकी वीडियो और फोटोज सामने आई हैं। नीचे पढ़ें अजय देवगन की इस आई फिल्मों का हाल और बॉक्स ऑफिस पर थैंक गॉड की कंडीशन...

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2022 7:20 AM IST
18
FLOP थैंक गॉड से मेकर्स को हुआ करोड़ों का घाटा फिर भी बेपरवाह अजय देवगन, हरकतें देख लगा झटका

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने शुरुआती दिन से निराश किया। अपनिंग डे की कमाई सामने आने के बाद हर कोई शॉक्ड था क्योंकि ऐसी को उम्मीद नहीं थी। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 8.10 करोड़ रुपए ही कमाए थे। 

28

ओपनिंग डे के बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा दिन ब दिन गिरता ही गया लेकिन अजय देवगन की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल देख उन्होंने अपना फोकस अपकमिंग फिल्मों पर कर लिया।
 

38

थैंक गॉड के फ्लॉप होने से बेपरवाह अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म भोला के शूटिंग सेट पर क्रूज के साथ मौज मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेट पर लोग एक-दूसरे पर पानी और लाल रंग डाल रहे हैं।

48

वीडियो देख एक शख्स ने लिखा- सर फिल्म के प्रमोशन में भी खून-पसीना और पानी बहा दिया करो। एक ने लिखा- रीमेक बनाना बंद कर दो। एक ने पूछा- नई फिल्म कौन सी आ रही है। इसी तरह कुछ ने आश्चर्च वाली इमोजी भी शेयर की।

58

आपको बता दें कि अब अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 और भोला पर फोकस कर रहे हैं। दृश्यम 2 18 नवंबर को रिलीज हो रही है, वहीं, भोला की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो साउथ फिल्म का हिंदी रीमेक हैं। 

68

रिपोर्ट्स की मानें तो थैंक गॉड की खस्ता हालत देखकर क्रिटिक्स का कहना है कि ये मूवी 35 से 40 करोड़ ही कमा पाएंगी। बता दें कि इस फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा अजय सिंघम 3, सर्कस, गोबर, मैदान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। 

78

फिल्म थैंक गॉड ने पहले दिन 8.10 करोड़ की कमाई की। वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म ने 6 और 4.15 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे-पांचवें दिन फिल्म ने 3.3 और 3.7 करोड़ की कमाई की। छठें दिन और सातवें दिन 4 और 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos