ब्रह्मास्त्र की मेकिंग में नहीं हुआ बहुत खर्च, रणबीर कपूर ने फिल्म को बताया 'हिट', कंगना ने उठाए थे सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, The figures being told in the making of Brahmastra are wrong Ranbir Kapoor called the film a hit :  ब्रम्हास्त्र का कलेक्शन अब गिर रहा है, लेकिन अयान मुखर्जी के नए पोस्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। इस पर   कंगना रनौट ने सवाल किया था, उन्होंने इसकी लागत और अब तक के कलेक्शन के मुताबिकइसे हिट मानने से इंकार किया था। वहीं  हाल ही में एक इंटरव्यु में, रणबीर ने कहा कि ब्रह्मास्त्र का इकॉनामिक्स  और बजट बहुत अलग है। मेकिंग के बताए के सभी आंकड़े 'गलत' हैं। फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म का बचाव किया है।

Rupesh Sahu | Published : Sep 18, 2022 4:52 PM IST / Updated: Sep 18 2022, 10:26 PM IST

19
ब्रह्मास्त्र की मेकिंग में नहीं हुआ बहुत खर्च, रणबीर कपूर ने फिल्म को बताया 'हिट', कंगना ने उठाए थे सवाल

अन्य स्रोतों ने ब्रह्मास्त्र के बजट को 410  करोड़ रुपए बताया है। फिल्म ने अब तक दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ की कमाई की है,  भारत में इस फिल्म ने तकरीबन  200 करोड़  की कमाई की है। आधिकारिक तौर पर टाइटल Brahmastra Part One- Shiva, इस फिल्म को अयान मुखर्जी द्वारा डायेरक्ट ने किया है। 
 

29

इससे पहले  कंगना रनौट ने सवाल किया कि कितना बिजनेस, पब्लिशर्स और समीक्षक ब्रह्मास्त्र को हिट कह रहे हैं, फि कंगना ने अपनी बात रखते हुए फिल्म के बड़े बजट का जिक्र किया था और कहा था कि फिल्म को हिट होने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।

 

39

बुधवार को, कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर शक जताते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें कहा गया था कि  650 करोड़ के बजट वाली फिल्म को  246 करोड़ कमाने के बाद हिट नहीं कहा जा सकता है। 

49

एक इंटरव्यु में, रणबीर ने कहा, "इन दिनों, हम बहुत कुछ पढ़ रहे हैं जहां लोग फिल्म के बजट पर चर्चा कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं इतना है बजट और इतनी है रिकवरी, लेकिन ब्रह्मास्त्र अद्वितीय मूवी है, जहां बजट सिर्फ एक फिल्म के लिए नहीं बल्कि पूरी सीरीज़ के लिए है।"

59

रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि फिल्म के बजट का 100+ करोड़ वीएफएक्स में था। जबकि रणबीर ने आंकड़े पर चर्चा नहीं की, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले पार्ट के लिए पहले से किए गए बहुत सारे काम सीरीज की अगली कड़ी में इस्तेमाल किए जाएंगे, जिससे उस खर्च को अन्य दो फिल्मों में स्प्रेड किया जाएगा। . 

69

"इसलिए, हमने फिल्म के लिए जो प्रॉपर्टी बनाई है, जैसे आग वीएफएक्स या अन्य महाशक्तियों के लिए प्रभावी सीन, उनका इस्तेमाल तीन फिल्मों में किया जाएगा।
 

79

इस फिल्म का अर्थशास्त्र हमारी इंडस्ट्री में बनी दूसरी फिल्मों के अर्थशास्त्र जैसा नहीं है। अब, हम आसानी से भाग 2 और भाग 3 में जा सकते हैं। भाग 1 के साथ, अयान को सीखना था कि इस तरह की फिल्म कैसे बनाई जाती है । जानकारी के मुताबिक रविवार तक फिल्म ने ग्लोबली 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

89

ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन ( Amitabh Bachchan, Shah Rukh Khan, and Nagarjuna) ने अहम किरदार निभाए हैं।

99

वहीं  आलिया भट्ट और मौनी रॉय ( Alia Bhatt and Mouni Roy) भी मूवी में हैं। यह फिल्म पहले ही अपने नौवें दिन तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।


ये भी पढ़ें- 
कौन हैं पाकिस्तान की यह खूबसूरत लड़की, जो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के प्यार में हुई पागल?
SEX क्लिप लीक के बाद अब वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ये वीडियो, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख मच रहा बवाल
कौन हैं पाकिस्तान की यह खूबसूरत लड़की, जो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन के प्यार में हुई पागल?
भोजपुरी स्टार मेघा शाह ने ट्रायल रूम से शेयर किया सेक्सी वीडियो, खेसारी लाल यादव के साथ जमती है जोड़ी

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos