अजय देवगन की सबसे कम कमाने वाली 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ

Published : Oct 27, 2022, 01:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटेड फिल्म थैंक गॉड (Thank God) सिनेमाघरों में रिलीज तो हो गई है, लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की गई थी। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 8.50 करोड़ रुपए की ही कमाई की। जबकि ट्रेड एनालिस्ट का मानना था कि फिल्म को 10-15 करोड़ की ओपनिंग मिलेगी। दरअसल, इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार Akshay Kumar) की फिल्म राम सेतु रिलीज हुई, जिसने ओपनिंग पर 15 करोड़ का कलेक्शन किया और थैंक गॉड पर भारी पड़ गई। बात अजय के फिल्मी करियर की करें तो उन्होंने हिट के साथ कई फ्लॉप फिल्म भी दी है। उनकी कुछ फिल्मों के हालत बॉक्स ऑफिस पर इतने खस्ता रहे कि 5 करोड़ तक का कलेक्शन तक नहीं कर पाई। आज आपको इस पैकेज में अजय देवगन की 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, साथ ही उनके कलेक्शन पर भी नजर डालेंगे, पढ़ें नीचे...  

PREV
110
अजय देवगन की सबसे कम कमाने वाली 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ

2005 में आई अजय देवगन की फिल्म ब्लैकमेल बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई फिल्म 4.14 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और सुनील शेट्टी लीड रोल में थे।

210

अजय देवगन की ऐश्वर्या राय के साथ वाली फिल्म रेनकोट बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2004 में आई इस फिल्म ने महज 2.54 करोड़ की ही कमाई की। 

310

2003 में अजय देवगन की फिल्म परवाना भी बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.35 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल लीड रोल में थी। 

410

रानी मुखर्जी के साथ अजय देवगन ने फिल्म चोरी-चोरी में काम किया था। 2003 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

510

सोनाली बेंद्रे और नम्रता शिरोडकर के साथ अजय देवगन फिल्म तेरा मेरा साथ रहे में नजर आए थे। 2001 में आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 3.04 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। 

610

अजय देवगन फिल्म तक्षक में तब्बू के साथ नजर आए। 1999 में आई ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म बॉक्स  ऑफिस पर मजह 3.65 करोड़ रुपए ही कमा पाई।

710

अजय देवगन की फिल्म तेज भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। 2012 में आई अनिल कपूर और कंगना रनोट के साथ वाली फिल्म ने 15.42 करोड़ का बिजनेस किया था।

810

2010 में बिपाश बसु और अक्षय खन्ना के साथ वाली अजय देवगन की फिल्म आक्रोश भी सुपर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 13.64 करोड़ रुपए की ही कमाई की। 

910

अजय देवगन और विद्या बालन की फिल्म हल्ला बोल 2008 में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हल्ला नहीं बोल पाई और फ्लॉप साबित हुई। फिल्म ने 12.75 करोड़ का ही बिजनेस किया था। 

1010

2007 में आई फिल्म राम गोपाल वर्मा की आग में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन और निशा कोठारी लीड रोल में थे। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 7.39 करोड़ का बिजनेस किया था। 

 

ये भी पढ़ें
बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

जब सरेआम एक-दूसरे के बाल नोंच लिए थे रवीना टंडन- करिश्मा कपूर ने, 1 शख्स की मोहब्बत में कर बैठी ऐसा

MMS कांड वाली अंजली अरोड़ा का दिवाली लुक बर्दाश्त नहीं कर पाए लोग, बोले-अब सती सावित्री मत बन

Recommended Stories