Published : Sep 15, 2022, 08:54 AM ISTUpdated : Sep 15, 2022, 12:01 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की कमाई की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। लंबे समय बाद कोई ऐसी फिल्म रिलीज हुई जिसका बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड कलेक्शन शानदार रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का वीकेंड कलेक्शन करीब 122 करोड़ रुपए रहा। लेकिन अगर वीकेंड कलेक्शन के मामले में टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो ब्रह्मास्त्र इस लिस्ट में शामिल होने से चूक गई। दरअसल, ऐसी 5 फिल्में है, जिसने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। लिस्ट में टॉप पर इस साल रिलीज हुई साउथ स्टार यश की फिल्म KGF2 है। हालांकि, पूरी लिस्ट पर नजर डाले तो इनमें न तो आमिर खान की कोई फिल्म है और न ही शाहरुख खान-अक्षय कुमार की। नीचे देखें वीकेंड कलेक्शन की टॉप 5 फिल्मों में किन-किन स्टार्स की फिल्में शामिल है...
वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 है। इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ने वीकेंड पर 193.99 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ये रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई।
27
लिस्ट में दूसरे पर सलमान खान की फिल्म सुल्तान है। सुल्तान ने वीकेंड पर 180.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म जुलाई 2016 में रिलीज हुई थी।
37
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर लिस्ट में तीसरे पर है। फिल्म ने वीकेंड पर 166.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ये फिल्म अक्टूबर 2019 में रिलीज की गई थी।
47
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत लिस्ट में चौथे पर नबंर पर है। जून 2019 में आई फिल्म ने वीकेंड पर 150.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
57
लिस्ट में पांचवें नंबर पर सलमान खान और सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पाओ है। फिल्म ने वीकेंड पर 129.77 करोड़ रुपए कमाए थे। फिल्म नवंबर 2015 में आई थी।
67
वीकेंड पर कमाई करने वाली टॉप 5 की लिस्ट न तो बाहुबली जैसी फिल्म है और न ही बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर तरीके से कमाई करने वाली संजू, टाइगर जिंदा है और पद्मावत जैसी पिल्में शामिल है।
77
वहीं, इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार मानें जाने वाले आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसो की भी फिल्में शामिल नहीं है।