5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

Published : Jan 16, 2023, 09:35 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 शुरू हुआ और बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों ने अपना धमाल मचाया शुरू कर दिया। इस वक्त साउथ के पांच सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म हैं वारिसु (Varisu), थुनिवु (Thunivu), वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya) और वीरा सिम्हा रेड्डी (Veera Simha Reddy)। ये चारों ही फिल्मों जबरदस्त कलेक्शन कर रही है और ट्रेड एनालिस्ट्स की मानना है कि इन फिल्मों का क्रेज देखते हुए इनकी कमाई के आंकड़ों जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा। बता दें कि इनमें से दो फिल्मों ने अपनी रिलीज के 4 दिन के अंदर ही 100 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इन सभी आंकड़ों और साउथ फिल्मों का दबदबा देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan)की फिल्म पठान (Pathaan), जो 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, उसका गणित ना बिगड़ जाएगा। आज आपको इस पैकेज में बतावने जा रहे है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान को किन साउथ मूवी और स्टार्स से सबसे ज्यादा खतरा है, पढ़ें नीचे...

PREV
18
5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

आपको बता दें कि इस वक्त सिनेमाघरों में थलापति विजय, अजित कुमार, चिरंजीवी, रवि तेजा और नन्दमूरी बालाकृष्णा का दबदबा बना हुआ है। इन स्टार्स की फिल्मों ने नए साल के शुरुआत में जबरदस्त कमाई का आंकड़ा छूना शुरू कर दिया है।

28

थलापति विजय की रश्मिका मंदाना के साथ वाली फिल्म वारिसु 11 जनवरी को रिलीज हुई। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ का बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार तेज और यह वीकेंड पर अच्छा खास आंकड़ा छू लेगी।
 

38

अजित कुमार की फिल्म थुनिवु भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 64 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है, वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई के आंकड़ों की जानकारी दी है। 
 

48

चिरंजीवी और रवि तेजा की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के 2 दिन के अंदर 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

58

वहीं, नन्दमुरी बालाकृष्णा की फिल्म वीरा सिम्हा रेड्डी भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीन के अंदर करीब 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। आने वाले समय में इसकी कमाई के आंकड़े बढ़ने की संभावना हैं। 
 

68

बात शाहरुख खान की फिल्म पठान की करें तो यह फिल्म करीब 10 दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। पठान को साउथ की इन चारों फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर मिलने वाली है। शाहरुख को सबसे ज्यादा खतरा थलापति विजय और अजित कुमार की फिल्मों से है। 

78

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट झेलना पड़ रहा है। कई लोग इस फिल्म की रिलीज के विरोध में भी खड़े हैं। आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को भी रिलीज से पहले बायकॉट झेलना पड़ा था और नतीजा ये सुपरफ्लॉप साबित हुई।

88

हालांकि,  पठान की एडवांस बुकिंग के आकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म रिलीज के साथ ही रिकॉर्ड बनाएंगी। फिल्म को यूएसए, जर्मनी, यूएई, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अच्छी एडवांस बुकिंग मिल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करोड़ों की कमाई कर ली है। 

 

ये भी पढ़ें
टॉपलेस हो बोल्डनेस को नेक्स्ट लेवल पर ले गई SEXY उर्फी जावेद, सिर्फ पंखों से छुपाया बदन, 6 PHOTOS 

साउथ की इस फिल्म इंडस्ट्री के 2 स्टार की BOX OFFICE पर धांसू भिड़ंत, जानें कौन पड़ा दूसरे पर भारी

ऋतिक रोशन नहीं इस सुपरस्टार संग मेकर्स बनाना चाहते थे कहो ना प्यार है, शूट किए थे फिल्म के 2 Climax

DISASTER रहे HIT मशीन तब्बू के वो 5 साल, लगातार दी 10 फ्लॉप फिल्में, 4 तो 2 करोड़ भी नहीं कमा पाई

Karan Arjun की इन 2 हीरोइनों को अब पहचाना मुश्किल, 28 साल बाद ऐसी दिखने लगी फिल्म का स्टारकास्ट

Recommended Stories