'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?

Published : Aug 17, 2022, 11:33 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म 5 दिन में बजट का बमुश्किल 25 प्रतिशत हिस्सा निकाल पाई है। सोशल मीडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट का सिलसिला इसकी रिलीज से काफी पहले शुरू हो चुका था और इसका सीधा असर फिल्म के कलेक्शन पर दिखाई दे रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की इस फिल्म में हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' के एक सीन को तोड़-मरोड़कर पेश कर एक पाकिस्तानी आतंकवादी को भी भला इंसान बताने की कोशिश की गई है। नीचे स्लाइड्स में जानिए क्या है 'फ़ॉरेस्ट गंप' का असली सीन और उसे 'लाल सिंह चड्ढा' में क्या बना दिया गया...

PREV
17
'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?

दरअसल, फिल्म में कारगिल युद्ध का एक सीन है, जिसमें लाल सिंह चड्ढा यानी आमिर खान एक घायल पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद पाशा को बचाते हैं। उसकी देखभाल करते हैं और उसका ह्रदय परिवर्तन करा देते हैं। आगे चलकर पाशा लाल सिंह चड्ढा का दोस्त बन जाता है और दोनों बिजनेस पार्टनर बनकर पैसा कमाते हैं। 
 

27

इस सीन के जरिए आमिर खान ने यह दिखाने की कोशिश की है कि आतंकवादी भी तो एक इंसान ही है, जिसकी मदद कर उसका ह्रदय परिवर्तन किया जा सकता है। इस तरह का सीन फिल्म में डालने का मकसद सिर्फ इतना है कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान से भी कमाई की जा सके।
 

37

ऊपर हमने जिस सीन की बात की, वह 'फ़ॉरेस्ट गंप' के ही एक सीन की नक़ल है। लेकिन आमिर खान ने अपनी फिल्म में इसे एकदम पलट दिया।

47

दरअसल, हॉलीवुड फिल्म में फ़ॉरेस्ट गंप जिस इंसान को बचाता है, वह उसकी ही सेना का सीनियर ऑफिसर होता है। बाद में ये दोनों दोस्त बनते हैं और बिजनेस पार्टनर बनकर पैसा कमाने लगते हैं। फ़ॉरेस्ट गंप दुश्मन देश के सैनिक या आतंकवादी को नहीं बचाता है।

57

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' की स्क्रिप्ट अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। कुलकर्णी ने एक बातचीत में बताया था कि उन्होंने 10 साल पहले फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी और उस वक्त आमिर ने इसकी जमकर तारीफ की थी। कुलकर्णी के मुताबिक़, आमिर ने महज 30 सेकंड की स्क्रिप्ट सुनते ही फिल्म बनाने के लिए हामी भर दी थी।

67

आमिर फिल्म के लीड एक्टर होने के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में मानव विज ने पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद पाशा का रोल किया है, जो बाद में 'लाल सिंह चड्ढा' का दोस्त बन जाता है।

Recommended Stories