- Home
- Entertainment
- TV
- 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने की खुद से शादी, फोटो शेयर कर लिखा- मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं
'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस ने की खुद से शादी, फोटो शेयर कर लिखा- मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'दीया और बाती हम', 'पवित्र रिश्ता' और 'देवी आदि पराशक्ति' जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आई एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें साझा कर दावा किया है कि उन्होंने खुद से ही शादी कर ली है। तस्वीरों में उनकी मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र देखा जा सकता है। उन्होंने फोटो कैप्शन में बताया है कि वे खुद से ही प्यार करती हैं और उन्हें किसी आदमी की जरूरत नहीं है। नीचे स्लाइड्स में जानिए कौन हैं कनिष्का सोनी और खुद से ही शादी को लेकर उन्होंने और क्या-क्या लिखा...

कनिष्का ने लिखा है, "खुद से शादी कर ली। चूंकि मैं अपने दम पर अपने सपने पूरे करती हूं और इकलौती इंसान, जिसे मैं प्यार करती हूं, वो मैं खुद हूं ।"
कनिष्क आगे लिखती हैं, "उन सभी सवालों का जवाब, जो मुझसे पूछे जा रहे हैं, मुझे कभी किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं हेमशा अकेली खुश हूं और अपने गिटार के साथ एकांत में हूं।"
बकौल कनिष्का, "मैं देवी हूं, मजबूत और शक्तिशाली हूं, शिव और पार्वती सब मेरे अंदर हैं। शुक्रिया।" इसके साथ उन्होंने देवी, गंगा, पवित्रता और महिला सशक्तिकरण को हैशटैग किया है।
पिछले दिनों एक बातचीत में कनिष्का ने कहा था कि डेली शोप्स की निश्चितता के कारण उनका टीवी इंडस्ट्री से विश्वास उठ गया है।
उन्होंने कहा था, "मैंने भारत में कई टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों का हिस्सा बनकर एन्जॉय किया है।"
कनिष्का ने कहा था, "मेरे पास कई ऑफर्स थे, लेकिन बाद में मुझे लगा कि टीवी शोज की 3 महीने तक चलने की भी गारंटी नहीं है और आपको फिर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। मेरा इंडियन टीवी इंडस्ट्री से भरोसा उठ गया है।"
बकौल कनिष्का, "मैं बॉलीवुड में भाई-भातीजावाद के बारे में पढ़कर बहुत परेशान थी। इसलिए फाइनली मैंने हॉलीवुड में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। मेरे पास एक टीवी फिक्शन और डिजिटल सीरीज थे, लेकिन मैंने कन्फ्यूजन में आकर उन्हें मना कर दिया।"
कनिष्का मूल रूप से अहमदाबाद, गुजरात की रहने वाली हैं। वे 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो 'बाथरूम सिंगर' की कंटेस्टेंट बनकर टीवी पर आई थीं। उन्होंने बाद में 'दिया और बाती हम', 'देवराया', 'पवित्र रिश्ता', 'बाल वीर', 'दो दिल एक जान', 'महाभारत', 'भारत का वीर पुत्र : महाराणा प्रताप', 'बेगुसराय' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
और पढ़ें...
कैंसर क्या हुआ, मनीषा कोइराला समेत इन 5 एक्ट्रेस का करियर ही थम गया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।