- Home
- Entertainment
- Bollywood
- इन 5 एक्ट्रेस ने कैंसर को हरा तो दिया लेकिन नहीं कर सकीं फिल्म-शोज में सफल वापसी
इन 5 एक्ट्रेस ने कैंसर को हरा तो दिया लेकिन नहीं कर सकीं फिल्म-शोज में सफल वापसी
एंटरटेनमेंट डेस्क. मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) 52 साल की हो गई हैं। 16 अगस्त 1970 को जन्मी मनीषा ने 1991 में आई फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद उन्होंने '1942 : अ लव स्टोरी', 'बॉम्बे', 'अग्नि साक्षी' और 'दिल से' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। लेकिन 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ और जैसे उनके एक्टिंग करियर पर लगभग ब्रेक लग गया। उन्होंने कैंसर को तो मात दे दी। लेकिन फिर कभी फिल्म इंडस्ट्री में सफल वापसी नहीं कर पाईं। आइए नज़र डालते हैं ऐसी ही 5 एक्ट्रेस पर जो कैंसर से तो जीत गईं, लेकिन बड़े पर्दे पर अपनी सक्सेसफुल वापसी नहीं कर पाईं....

2017 में आई 'डियर माया' मनीषा कोइराला की कमबैक फिल्म थी, जो फ्लॉप रही। हालांकि, 'संजू' सुपरहिट रही थी, लेकिन इसमें उनका किरदार बहुत छोटा था और यह पूरी तरह रणबीर कपूर के कंधों पर टिकी फिल्म थी। मनीषा ने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लिस्ट स्टोरीज' में भी काम किया है।
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को जुलाई 2020 मे मेटास्टैटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इस तरह का कैंसर लीवर, फेफड़ों, लिम्फ नोड्स और हड्डियों को प्रभावित करता है। सोनाली कैंसर से उबर चुकी हैं, लेकिन कमबैक के नाम पर उनके पास सिर्फ एक वेब सीरीज है 'द ब्रोकन न्यूज', जो इसी साल स्ट्रीम हुई और लोगों का इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है। कैंसर होने से पहले तक वे टीवी पर कई रियलिटी शोज को जज कर रही थीं।
एक्ट्रेस लीजा रे को 2009 में मल्टीप्ल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) डिटेक्ट हुआ था। वे इससे लड़ीं और जीत भी गईं। लेकिन इसके बाद बड़े पर्दे पर उनकी सफल वापसी नहीं हो सकी। कैंसर से जंग जीतने के बाद हिंदी में लीजा रे की 'इश्क फॉरएवर', 'वीरप्पन', 'दोबारा' और '99 सॉन्ग्स' जैसी फ़िल्में आईं, लेकिन एक भी नहीं चल सकी। हालांकि, लीजा कैंसर से पहले भी हिंदी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं थीं, लेकिन उनकी 'कसूर' जैसी फिल्म काफी चर्चा में रही थी।
बारबरा मोरी ने 2010 में ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'काइट्स' से बॉलीवुड में कदम ही रखा था कि उन्हें कैंसर डिटेक्ट हो गया। बाद में उन्होंने इसका इलाज कराया और ठीक भी हो गईं। लेकिन ना बॉलीवुड में उन्होंने वापसी की और ना ही किसी अन्य भाषा की फिल्म में वे कोई खास पहचान बना पाईं।
दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली को 2018 में तीसरे स्टेज का पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर डिटेक्ट हुआ था। इसके बाद से वे पर्दे पर से लगभग गायब हैं। जबकि कैंसर से पहले तक उन्होंने 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'लाहौर', 'यमला पगला दीवाना' और 'साहब बीवी और गैंगस्टर 3' जैसी केई शानदार फिल्मों में काम किया था। उनकी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' है, जिसमें अमिताभ बच्चन की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
और पढ़ें...
INSIDE PHOTOS: 10 एकड़ में फैला 150 कमरे वाला सैफ अली खान का 'महल', कीमत 800 करोड़ रुपए से भी ज्यादा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।