9 साल पहले आग की तरह फैली थी आयुष्मान खुराना के निधन की खबर, स्विट्जरलैंड से था यह कनेक्शन

Published : Sep 14, 2022, 07:45 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को आज हर कोई जानता है। आयुष्मान ने साल 2012 में फिल्म 'विकी डोनर' से बॉलीवुड डेब्यू करके बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म पर उनके न्यूकमर होने का कोई फर्क नहीं पड़ा था और फिल्म समेत आयुष्मान की एक्टिंग ने थिएटर्स में खूब तालिया बटोरी थीं। इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म समेत 3 नेशनल अवॉर्ड्स और कुल 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया था। इतना ही नहीं आयुष्मान इकलौते ऐसे एक्टर भी बने जिसने बेस्ट डेब्यू एक्टर अवॉर्ड के साथ ही बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म के गाने 'पानी द रंग..' के लिए दिया गया था। सब कुछ एकदम ठीक चल रहा था कि अगले ही साल अप्रैल 2013 में आयुष्मान के निधन की खबरें आईं जो आग की तरह इंटरनेट पर फैल गईं थी। जी हां, आपने एक दम सही सुना। खैर, अच्छी बात यह है आज यानि 14 सितंबर को आयुष्मान खुराना अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और बिल्कुल स्वस्थ हैं। आइए इस मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े 9 साल पुराने इस मजेदार किस्से के बारे में...

PREV
15
9 साल पहले आग की तरह फैली थी आयुष्मान खुराना के निधन की खबर, स्विट्जरलैंड से था यह कनेक्शन

साल था 2013 और दिन था 18 अप्रैल। अचानक से सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबरें आग की तरह फैलने लगीं जिनमें दावा किया जा रहा था कि स्विटजरलैंड के जेरमट में हुई एक दुर्घटना में आयुष्मान खुराना की मौत हो गई।

25

आयुष्मान के बारे में इंटरनेट पर यह अफवाह फैलाई गई कि वे अपने परिवार के साथ स्विटज़रलैंड ट्रिप पर गए थे और वहीं स्नो बोर्डिंग करते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। यह खबर इंटरनेट पर फैल गई और कई लोग बिना फैक्ट चैक किए आयुष्मान को श्रद्धांजलि देने लगे।

35

हालांकि, आयुष्मान के कई फैन्स ने यह कहा कि यह सिर्फ अफवाह है पर कई लोग तो बिना जानकारी किए उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। सोशल मीडिया पर #RIPAyushmann ट्रेन्ड करने लगा।

45

खबर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही यह आयुष्मान की प्रवक्ता मोनिका भट्टाचार्य तक पहुंची। मोनिका ने तुरंत एक्शन लेते हुए इस बारे में सफाई दी। उन्होंने कहा,'इस वक्त आयुष्मान को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं वे सभी अफवाह हैं। मैं यह साफ कर देना चाहती हूं कि वह बिलकुल ठीक हैं और मुंबई में हैं।'

55

बता दें कि अभी तक सिर्फ आयुष्मान ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनके निधन की झूठी अफवाह आए दिन इंटरनेट पर उड़ाई जाती है। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रेम चोपड़ा, लकी अली और मीनाक्षी शेषाद्री समेत कई एक्टर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

सुपरस्टार्स पर प्रकाश झा का तंज- 'वो गुटखा बेचने में बिजी हैं, वक्त मिलता है तो घटिया रीमेक बना देते हैं'

'ब्रह्मास्त्र' की सक्सेस ने फेरा दर्शकों की उम्मीद पर पानी, अब 75 रुपए में नहीं मिलेगा फिल्म का टिकट

पत्नी मीरा के फैन बने शाहिद कपूर, बोले- 'मैडम मेरा पैसा काट लेगी'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories