जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग

Published : Mar 12, 2022, 09:05 AM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 09:09 AM IST

मुंबई। उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनका यूनीक ड्रेस सेंस हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में रहता है। हालांकि, इसकी वजह से उर्फी जावेद का सोशल मीडिया में काफी मजाक भी उड़ता है। हाल ही में उर्फी जालीदार ड्रेस में टॉपलेस होकर गले में जंजीरों की माला पहने नजर आई थी। इतना ही नहीं, उर्फी जावेद ने गले में पहनी जंजीरों की इन माला पर कई रंग-बिरंगे ताले भी लगाए हुए थे। हालांकि, सुंदर दिखने की चाह में उर्फी ने खुद को ही जख्मी कर लिया।  

PREV
19
जालीदार कपड़ों में टॉपलेस हुईं Urfi Javed की गर्दन पर मिले गहरे जख्म, फोटो देख शॉक्ड हैं लोग

दरसअल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए गहरे जख्म दिखाए। उर्फी जावेद ने फोटोज के साथ बताया कि सुंदर दिखने के लिए उन्हें किस तरह के दर्द से गुजरना पड़ रहा है। 
 

29

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी गर्दन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें लोहे की जंजीरों को पहनने की वजह से गर्दन पर लाल रंग के निशान बन गए हैं। उर्फी जावेद की गर्दन पर पड़े निशान देखकर उनके फैंस भी हैरान हैं। 

39

उर्फी जावेद ने टॉप नहीं पहना बल्कि टॉप की जगह ढेर सारी बड़ी-बड़ी जंजीरें पहन रखी हैं। इसके साथ ही उन्होंने जालीदार शॉर्ट्स पहन रखी है। कुछ फोटोज में उर्फी अपनी पीठ दिखाती भी नजर आ रही हैं।

49

इससे पहले उर्फी (Urfi Javed) कटी-फटी ड्रेस में नजर आई थीं। उनकी ड्रेस पर ऊपर से लेकर नीचे तक बीच-बीच में कट लगे हुए थे। उर्फी को इस अंदाज में देख सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मजे लिए थे। 

59

एक यूजर ने उर्फी (Urfi Javed) की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- ये इस तरह की ड्रेस पहन रोज-रोज जाती कहां है। वहीं एक और यूजर ने कहा- मच्छरदानी बनी घूम रही है, बस अब घास-फूस ही बचा है। एक बोला- बस कर अब भगवान के लिए। 

69

बता दें कि इससे पहले उर्फी (Urfi Javed) ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'टॉपलेस' होकर कातिलाना अंदाज दिखाती नजर आई थीं। हालांकि, वीडियो को पूरा देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर उर्फी जावेद को जीभर के कोसते नजर आए थे।

79

दरअसल, उर्फी (Urfi Javed) ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वो ब्लू कलर की ड्रेस में टॉपलेस होकर घूमती नजर आ रही हैं। हालांकि, वीडियो में उर्फी अपनी बैक साइड ही दिखाती हैं। लेकिन जब वीडियो खत्म होता है तो पता चलता है कि उर्फी टॉपलेस नहीं हैं बल्कि उन्होंने मैचिंग कलर का एक स्ट्रेपलेस ब्रालेट टॉप भी पहन रखा है। 

89

एक यूजर ने उर्फी (Urfi Javed) का वीडियो देखने के बाद कहा- ये तो सरासर धोखा है। अपने फैंस को इस तरह धोखा देना गलता है उर्फी। एक बोला- कोई इसे मेंटल हॉस्पिटल छोड़के आओ यार। एक बोला- मुझे लगा कि कुछ पहना ही नहीं है। एक ने कहा- तुम सबकी सोच गंदी है, दीदी ने पूरे कपड़े पहने हैं। एक बोला- उर्फी ने एकदम से जज्बात बदल दिए। 

99

उर्फी (Urfi Javed) जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। ड्रेस को लेकर हुए विवाद पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था- अगर मुझे पब्लिसिटी ही चाहिए होती तो एयरपोर्ट पर बिना कपड़ों के भी तो जा सकती थी। मैं जो कुछ भी हूं, अगर उसकी वजह से पब्लिसटी क्रिएट होती है तो अच्छा है। 

ये भी पढ़ें : 
कटी-फटी ड्रेस में Urfi Javed ने दिए कातिलाना पोज, एक बोला-इस तरह के कपड़े पहन ये रोज जाती कहां है

 

Radhe Shyam: करोड़ों का बजट, एडवांस VFX और इतने सालों में लिखा गया Prabhas की फिल्म का क्लाइमैक्स

क्या आपको पता हैं Prabhas-जूनियर NTR से लेकर धनुष तक का ये सबसे बड़ा सीक्रेट, जानकर रह जाएंगे हैरान

घर में सबसे छोटे हैं Prabhas, बड़ा भाई इंजीनियर तो चाचा फिल्मों में एक्टिव, ऐसी है 'राधे श्याम' की फैमिली

बिना मेकअप रेखा-प्रियंका चोपड़ा दिखती है ऐसी, माधुरी दीक्षित सहित इन हीरोइनों को क्या देखा है इस हालत में

Recommended Stories