कटी-फटी ड्रेस में बदन की नुमाइश करती दिखी ये एक्ट्रेस, कैमरा देख तिरछी होकर देने लगी पोज : PHOTOS

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों सुर्खियों में हैं। उर्फी अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि ड्रेसिंग सेंस को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। गुरुवार को उर्फी जावेद जुहू स्थित रेस्टोरेंट पिंक वसाबी के बाहर नजर आईं। हमेशा अपने कपड़ों को लेकर आकर्षण का केंद्र रहने वाली उर्फी यहां भी छाई रहीं। दरसअल, उर्फी यहां पर्पल कलर की कटी-फटी और अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसमें नीचे से ऊपर तक कट लगा हुआ था। हालांकि, बावजूद इसके उनकी ये नई ड्रेस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रही। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2021 6:58 AM IST
19
कटी-फटी ड्रेस में बदन की नुमाइश करती दिखी ये एक्ट्रेस, कैमरा देख तिरछी होकर देने लगी पोज : PHOTOS

उर्फी जावेद जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलीं तो वहां मौजूद मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं। पहले तो उर्फी सीधे पोज देती रहीं। लेकिन बाद में वो तिरछी खड़ी होकर अपनी ड्रेस की नुमाइश करती दिखीं। 

29

उर्फी की अजीबोगरीब ड्रेस देख वहां मौजूद लोग भी बेहद हैरानी के साथ उन्हें निहारने लगे। हालांकि, उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वो कैमरे के सामने अलग-अलग एंगल से पोज देती रहीं। 

39

बता दें कि इससे पहले, उर्फी जावेद हाल ही में पिंक कलर की बैकलेस ड्रेस में अदाएं दिखाती नजर आई थीं। उर्फी ने जो ड्रेस पहनी थी, उसमें उनकी पीठ पूरी तरह से दिख रही थी। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट पैंट कैरी की थी। 

49

उर्फी की ये ड्रेस देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली थी। एक शख्स ने कहा- लगता है इसके पास पहनने को कपड़े नहीं हैं। वहीं, एक अन्य बोला- इसे अपने जिस्म की नुमाइश करना कुछ ज्यादा ही पसंद है।

59

एक और शख्स ने उर्फी की ड्रेस देखकर कमेंट करते हुए कहा था- दिखाना ही है तो अपना टैलेंट दिखाओ, बदन नहीं। बता दें कि उर्फी लंबे समय से अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। 

69

कुछ दिनों पहले उर्फी की एक फोटो देख राखी सांवत ने भी रिएक्शन दिया था। राखी ने उर्फी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अंगार है तू भाई। इसके साथ ही राखी ने फायर इमोजी भी शेयर किए। वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था- परम सुंदरी! अब तो कपड़े खरीद लो।

79

बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी जहां एयरपोर्ट पर सरेआम अपनी ब्रा दिखाती नजर आई थीं, वहीं उसके बाद उन्होंने मोजों से बनी ब्रा पहनकर सनसनी फैला दी थी। बाद में उर्फी एयरपोर्ट पर बेहद अजीबोगरीब ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने जो टॉप पहना था उससे ब्रा साफ दिख रही थी। साथ ही जो पैंट कैरी की, उसकी आधी चैन खुली थी। 

89

उर्फी जावेद के मुताबिक, मैं लखनऊ की एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां मॉर्डन और आधुनिक ख्यालों के लिए आजादी नहीं है, लेकिन फिर भी हमारे यहां मेरे कपड़ों को लेकर कभी इश्यू नहीं हुआ। मैं वो कपड़े पहनती हूं जो मुझे पसंद हैं, अब लोग क्या कहेंगे मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं। 

99

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उर्फी अपनी ग्लैमरस फोटोज के साथ ही रील्स और वीडियो भी शेयर करती हैं। हालांकि, वो बिग बॉस से महज एक हफ्ते में ही एलिमिनेट हो गई थीं। उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में सीरियल 'बड़े भैय्या की दुल्हनिया' से की थी। 

ये भी पढ़ें-

अपनी पीठ की नुमाइश करती दिखी ये हीरोइन तो करीना कपूर की होने वाली भाभी संग इस हाल में दिखे अर्जुन कपूर

कार के अंदर से ही कैमरे को घूरता दिखा करीना कपूर का छोटा बेटा, इस बार मां नहीं इनकी गोद में आया नजर

जब सिर्फ टॉवल पहनकर डांस करने काजोल को किया गया था मजबूर, न चाहते हुए भी करना पड़ा था वो काम

टाइट कपड़ों में दिखे करीना कपूर के मोटे-मोटे हाथ, चाय पीते घर के बाहर स्टाइल मारती आई नजर, PHOTOS

बिना मेकअप बदली मलाइका अरोड़ा के चेहरे की रंगत, आंखों में उदासी लिए आधी रात यहां आई नजर, ये भी दिखे

आखिर ऐसा क्या हुआ काजोल सरेआम लड़ भिड़ी बहन से, बेटियों को झगड़ता देख मां को उठाना पड़ा ऐसा कदम

सनी देओल की पत्नी फिल्मी पार्टियों से रहती है दूर, देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं है धर्मेन्द्र की बड़ी बहू

शादीशुदा सनी देओल पत्नी को विदेश छोड़ इस हीरोइन से लड़ा रहे थे इश्क, पोल खुलते ही मचा था हंगामा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos