ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप में दिखी Urfi Javed, ड्रेस देख एक बोला- ये तो हर दिन कपड़े घटाती जा रही

Published : Nov 22, 2021, 06:43 PM IST

मुंबई। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss) में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती हैं। खासकर वो एयरपोर्ट पर बेहद बोल्ड लुक में नजर आती हैं। हाल ही में सोमवार को उर्फी एक बार फिर एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं। इस दौरान उर्फी ने ब्लैक कलर का ट्रांसपेरेंट टॉप पहना हुआ था। उर्फी की ये ड्रेस देख एयरपोर्ट पर मौजूद लोग भी उन्हें घूरते दिखे। सोशल मीडिया पर उर्फी की तस्वीरें सामने आते ही लोग एक बार फिर उन्हें ट्रोल करने लगे। उर्फी की ड्रेस पर लोग कर रहे भद्दे कमेंट्स..

PREV
18
ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट टॉप में दिखी Urfi Javed, ड्रेस देख एक बोला- ये तो हर दिन कपड़े घटाती जा रही

एक यूजर ने उर्फी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा- एयरपोर्ट तो बस बहाना है, इनको तो अपनी नई ड्रेस दिखाना है। बाद में भले ही ऑटो पकड़ वापस घर चली जाती होगी। एक और शख्स ने कहा- ये रोज-रोज एयरपोर्ट जाती ही क्यों है?
 

28

एक और यूजर ने लिखा- एक से एक नमूने भरे पड़े हैं हमारे यहां। ये सनी लियोनी का लाइट वर्जन है। ये डेली एयरपोर्ट पर जाती ही इसलिए है कि कहीं और लाइमलाइट मिले न मिले, एयरपोर्ट पर तो लोग देखेंगे ही। 
 

38

एक अन्य यूजर ने लिखा- ये तो दिन ब दिन कपड़े घटाती जा रही है। एक ने कहा- इनके कपड़े सीता कौन है। एक ने पूछा- सिर्फ एक पट्टी पर इतना भरोसा ठीक नहीं। एक बोला- इनको तो एयरपोर्ट पर एंट्री ही नहीं मिलनी चाहिए।

48

बता दें कि इससे पहले उर्फी 14 नवंबर को बांद्रा स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान भी उर्फी से कहीं ज्यादा उनकी ड्रेस पर लोगों की निगाहें थीं। दरअसल, उर्फी यहां जिस ड्रेस में नजर आईं, वो सीने से लेकर पेट तक कटी-फटी थी। उर्फी की ड्रेस पर लोगों ने उन्हें खूब लताड़ लगाई थी।

58

एक शख्स ने उर्फी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- क्या शोऑफ है, बिग बॉस से आने के बाद पागल हो चुकी है। वहीं एक और शख्स ने कहा- बस रिबन काटने की देर है। एक अन्य ने कमेंट किया-रणवीर सिंह तो यूं ही बदनाम है। 

68

एक और शख्स ने उर्फी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- छुपाना भी नहीं आता, दिखाना भी नहीं आता। टॉप को उल्टा करके पहन लिया और बन गया नया फैशन। एक बोला- हे भगवान! ये कहां से इस तरह के कपड़े खरीदकर लाती है। 

78

कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने मीडिया को पोज देते वक्त व्हाइट कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी थी। इस दौरान उर्फी ने जो टॉप पहना वो ट्रांसपेरेंट था, जिससे उनकी ब्रा साफ दिख रही थी। उर्फी की ये ड्रेस देख लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। 

88

उर्फी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तभी से वो अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। कभी वो एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट करती दिखीं तो कभी अधखुली पैंट में नजर आईं। कुछ दिनों पहले उर्फी बैकलेस ड्रेस में अपनी पीठ की नुमाइश करती भी नजर आई थीं। 

ये भी पढ़ें -
Anushka Ranjan Wedding: पीली साड़ी, बालों में गजरा लगाए सहेली की शादी में पहुंची Alia Bhatt, ये भी आए नजर

Kartik Aryan Birthday: क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन का सरनेम, आखिर क्यों अपना नाम छुपाते हैं ये 11 Celebs

Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

Anushka Rajan संग फेरे लेने के बाद ऐसा था Aditya Seal का हाल, ये देख हंसी नहीं रोक पाई दुल्हनिया

पति-बेटी को घर पर छोड़ बेटे संग घूमती नजर आई Shilpa Shetty, इधर कार में मुंह छुपाता दिखा ये खिलाड़ी

नाइटी पहनकर सड़क पर घूमती दिखी Kareena Kapoor, खुले बाल और इस हालत में देख लोगों ने लगाई क्लास

Recommended Stories