बता दें कि इससे पहले उर्फी 14 नवंबर को बांद्रा स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट के बाहर नजर आई थीं। इस दौरान भी उर्फी से कहीं ज्यादा उनकी ड्रेस पर लोगों की निगाहें थीं। दरअसल, उर्फी यहां जिस ड्रेस में नजर आईं, वो सीने से लेकर पेट तक कटी-फटी थी। उर्फी की ड्रेस पर लोगों ने उन्हें खूब लताड़ लगाई थी।