कौन है वो एक्ट्रेस, जिसका पति बोला- शादी को हो गए 8 साल लेकिन बीवी छूने तक नहीं देती

Varsha Priyadarshini: ओडिशा से बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती (Anubhav Mohanty) का अपनी पत्नी और एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी (Varsha Priyadarshini) से तलाक को लेकर विवाद चल रहा है। पति-पत्नी के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि कपल की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन अनुभव मोहंती का आरोप है कि उनकी शादी को 8 साल हो चुके हैं पर पत्नी ने उन्हें करीब आना तो दूर छूने तक नहीं दिया है। कुछ दिनों पहले अनुभव ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पत्नी वर्षा को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 1:20 PM IST / Updated: Jun 16 2022, 10:35 AM IST
17
कौन है वो एक्ट्रेस, जिसका पति बोला- शादी को हो गए 8 साल लेकिन बीवी छूने तक नहीं देती

अनुभव मोहंती ने खुलासा करते हुए बताया था- शादी के 8 साल हो गए लेकिन पत्नी ने उन्हें अब तक फिजीकल रिलेशन बनाने नहीं दिया। अनुभव ने कहा- मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। ऐसे में और कितने दिन इंतजार करूं। यही वजह है कि मैंने तलाक का फैसला किया है। 

27

बता दें कि अनुभव मोहंती अब पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी से तलाक चाहते हैं और दोनों का मामला फिलहाल कोर्ट में हैं। शादी के बाद से ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा था। बाद में अनुभव मोहंती ने 2016 में वर्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई थी। 

37

इस याचिका में अनुभव ने पत्नी वर्षा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हमारी शादी को दो साल बीत चुके हैं, लेकिन प्रियदर्शनी ने उन्हें अब तक छूने भी नहीं दिया है। बाद में 2020 में अनुभव मोहंती ने अदालत में तलाक की याचिका लगाई। 

47

वर्षा प्रियदर्शिनी उड़िया फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। वो पिछले 21 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। 2001 में वर्षा ने फिलम बाजी से करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो गोलमाल, लव स्टोरी, सबाता मां, निमकी, बिजायनी, जोर, प्रेम रोगी और क्वीन जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

57

बता दें कि वर्षा प्रियदशिर्नी ने भी अनुभव के खिलाफ याचिका लगाई है, जिसमें उनका आरोप है कि मोहंती शराब पीते हैं और उनके कई औरतों से अफेयर भी हैं। इसके साथ ही वो उन पर घरेलू हिंसा भी करते हैं। 

67

बता दें कि कटक जिला कोर्ट ने अपने फैसले में वर्षा प्रियदर्शनी को पति अनुभव मोहंती का घर खाली करने और उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए देने का आदेश दिया है। 

77

बता दें कि अनुभव मोहंती भी उड़िया फिल्मों के एक्टर रहे हैं। 2013 में अनुभव मोहंती ने बीजेडी ज्वाइन कर ली और पॉलिटिक्स में आ गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुभव मोहंती ने केंद्रपाड़ा सीट से चुनाव जीता और सांसद बने। 

ये भी देखें : 

अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर दूध की कीमत

कभी बैंक ने डेयरी के लिए लोन देने से कर दिया था मना, आज बच्चन-अंबानी-तेंडुलकर के घर जाता है इनके यहां का दूध

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos