- Home
- States
- Maharastra
- अंबानी से बच्चन-तेंडुलकर तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर की कीमत
अंबानी से बच्चन-तेंडुलकर तक पीते हैं इस डेयरी का दूध, जानें कितनी है 1 लीटर की कीमत
World Milk Day 2022: वर्ल्ड मिल्क डे हर साल 1 जून को मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद दूध की उपयोगिता को लोगों तक पहुंचाना और इसके फायदों के बारे में उन्हें जागरूक करना है। पहला वर्ल्ड मिल्क डे 1 जून, 2001 को मनाया गया था। बता दें कि दूध शरीर के लिए बेहद अहम चीज है। इसमें कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। वैसे, दूध एक ऐसी चीज है जिसे गरीब से लेकर अमीर तक सब अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से पीते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अंबानी से लेकर अमिताभ बच्चन और सचिन तेंडुलकर जैसी हस्तियों के घर आखिर किस डेयरी का दूध आता होगा और इसकी कीमत कितनी होगी?

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मार्डर्न और हाईटेक डेयरी है, जिसका नाम 'भाग्यलक्ष्मी' (Bhagyalaxmi Dairy) है। इस डेयरी का दूध मुंबई के अलावा देश की कई बड़ी हस्तियों के घर सप्लाई होता है। भाग्यलक्ष्मी डेयरी के कस्टमर लिस्ट में कई बड़े सेलेब्रिटी शामिल हैं। इनमें अंबानी परिवार से लेकर सचिन तेंडुलकर, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन जैसे सेलेब्स के घर भी इसी डेयरी का दूध जाता है।
कितनी है एक लीटर दूध की कीमत :
भाग्यलक्ष्मी डेयरी महाराष्ट्र के पुणे जिले में मंचर के पास स्थित है। इस डेयरी में एक लीटर दूध की कीमत करीब 152 रुपए है। यह डेयरी करीब 35 एकड़ एरिया में फैली हुई है, जहां 3000 से ज्यादा गाय हैं।
हर रोज होता है 25 हजार लीटर दूध :
भाग्यलक्ष्मी डेयर में रोजाना 25 हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है। यहां मॉर्डर्न और हाइजीनिक मिल्क प्रोडक्शन सिस्टम के तहत दूध निकाला जाता है। यहां का दूध इस बात की पूरी गारंटी देता है कि वह उच्च क्वालिटी का है।
देवेंद्र शाह हैं डेयरी के मालिक :
इस डेयरी फार्म के मालिक देवेंद्र शाह हैं। पहले वो कपड़े का बिजनेस करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना डेयर फॉर्म खोल लिया। शाह ने सबसे पहले 175 कस्टमर्स के साथ 'प्राइड ऑफ काउ' लॉन्च किया था।
आज की तारीख में 25 हजार से ज्यादा कस्टमर :
भाग्यलक्ष्मी डेयर फॉर्म के आज की तारीख में 25 हजार से ज्यादा कस्टमर हैं। इनके कस्टमर देशभर के अलग-अलग शहरों से हैं। यहां का दूध नॉर्थ से साउथ और ईस्ट से वेस्ट चारों दिशाओं के शहरों में सप्लाई होता है।
डेढ़ लाख रुपए की गाय, डेयरी में 3 हजार से ज्यादा गाय :
डेयरी में होलस्टिन फ्रेशियान प्रजाति की 3 हजार से ज्यादा गाय हैं। यह ब्रीड स्विट्जरलैंड की है। इस प्रजाति की एक गाय रोजाना 25-28 लीटर दूध देती है। इन गाय की कीमत 90 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक होती है।
यहां की गाय भी पीती हैं RO का पानी :
यहां गायों के लिए हर एक चीज का ध्यान रखा जाता है। यहां तक कि उनके लिए बिछाया गया रबर मैट दिन में 3 बार साफ किया जाता है। यहां गाय सिर्फ RO का पानी पीती हैं। गाय को सोयाबीन के अलावा अल्फा घास, मौसमी सब्जियां और मक्की का चारा दिया जाता है।
दूध निकालने से बॉटलिंग तक, सबकुछ ऑटोमैटिक :
फॉर्म में गाय का दूध निकालने से लेकर बॉटलिंग तक, हर काम ऑटोमैटिक होता है। फार्म में आने वाले हर एक शख्स को सबसे पहले अपने पैरों को डिसइन्फेक्ट करना जरूरी होता है।
दूध निकालने से पहले हर एक गाय का परीक्षण :
दूध निकालने से पहले हर एक गाय के वजन से लेकर उसके टेम्प्रेचर को मापा जाता है। अगर लगता है कि कोई गाय बीमार है, तो उसे फौरन हॉस्पिटल ले जाया जाता है। दूध पाइप से साइलोज में और इसके बाद पॉश्चुराइज्ड होकर बोतल में पैक किया जाता है।
फ्रीजिंग वैन से कस्टमर के घर पहुंचता है दूध :
देवेंद्र शाह की बेटी और कंपनी की मार्केटिंग हेड अक्षाली शाह के मुताबिक, पुणे से मुंबई के लिए हर रोज दूध की सप्लाई फ्रीजिंग डिलिवरी वैन से होती है। पुणे से मुंबई पहुंचने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।