इमरान खान-अवंतिका मलिक
कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जो करता है वो ना ही जाति, धर्म, ऊंच, नीच, पैसा और उम्र कुछ नहीं देखता है। वो चाहे जो हो जाए दुनिया से लड़कर और उसके खिलाफ जाकर अपने प्यार को पाने की कोशिश करता है, कुछ लोग इसे पाने में सफल होते हैं तो कोई असफल। ऐसे ही सफल होने वाले एक्टर आमिर खान के भांजे हैं। उन्होंने धर्म की परवाह किए बिना ही बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी। पढ़ाई के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी और धीरे धीरे ये एक-दूसरे को चाहने लगे थे। हालांकि इनकी शादी में काफी उथल-पुथल इस वक्त देखने को मिल रही है। (शादी- 2011 से अबतक)