वरुण धवन ने 'दिलबर गर्ल' के साथ शुरू किया 'गरम रोमांस', यूजर ने कहा, 'भाई के तो मजे हैं...'

मुंबई. वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नोरा फतेही के साथ कुछ फोटोज शेयर किए हैं और उसके साथ कैप्शन लिखा है, 'सहेज डांस करना चाहता है और नोरा चांस मारना चाहती है। दोनों के साथ में मदहोश हो जाते हैं और ऐसे शुरू होता है इनका गरम रोमांस।' इनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 8:37 AM IST
15
वरुण धवन ने 'दिलबर गर्ल' के साथ शुरू किया 'गरम रोमांस', यूजर ने कहा, 'भाई के तो मजे हैं...'
एक यूजर ने लिखा, 'वरुण भाई के तो मजे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'कभी श्रद्धा के साथ भी पोस्ट कर दिया करो।' वहीं तीसरे ने भी उनसे एक ही सवाल पूछा कि श्रद्धा कपूर कहां हैं? इनके अलावा तरह-तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं। कोई इनकी तारीफ कर रहा है तो कोई अपकमिंग फिल्म का नाम गेस कर रहा है।
25
इनके साथ ही 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के डायरेक्टर रेमो डीसूजा ने भी 'हाहाहहाह...' कमेंट किया है। बता दें, इस फिल्म में भी नोरा फतेही अपने बेली डांस का जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं।
35
'स्ट्रीट डांसर 3 डी', 'ABCD' और 'ABCD 2' का सीक्वल है। 'ABCD 2' में 4 साल पहले श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया था।
45
'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस ड्रामा मूवी है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, नोरा फतेही के अलावा अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में नजर आएंगे।
55
बेली डांसर और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को 'दिलबर गर्ल' के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, फिल्म 'सत्यमेव जयते' में एक्ट्रेस ने 'दिलबर दिलबर...' सॉन्ग पर आइटम डांस किया था और अपने बेली डांस से सभी को दीवाना बनाया था, जिसके बाद से उन्हें 'दिलबर गर्ल' कहा जाने लगा था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos