दुनिया मेरा घर है, स्टेशन मेरा अड्डा..जब मन करे आ जाना...कुछ ऐसे हैं वरुण-सारा की कुली नंबर 1 के डायलॉग्स

Published : Nov 28, 2020, 03:22 PM ISTUpdated : Nov 28, 2020, 03:25 PM IST

मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की मोस्टअवेटेउ मूवी कुली नंबर 1 (Coolie No. 1) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 90's में इसी नाम से आई गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म का ही रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर इस बार भी डेविड धवन ही हैं। हालांकि इसमें न तो गोविंदा हैं, न करिश्मा कपूर और ना ही कादर खान। इस पैकेज में हम बता रहे हैं फिल्म के कुछ डायलॉग्स के बारे में।  

PREV
16
दुनिया मेरा घर है, स्टेशन मेरा अड्डा..जब मन करे आ जाना...कुछ ऐसे हैं वरुण-सारा की कुली नंबर 1 के डायलॉग्स

यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। 

26

फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान के अलावा, परेश रावल, राजपाल यादव और जावेद जाफरी भी अहम किरदारों में हैं। 

36

फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन के बीच रोमांटिक सीन भी फिल्माया गया है। सारा ने इसमें समुंदर में वरुण के साथ लिपलॉक किया है।

46

पुरानी फिल्म के गाने 'गोरिया चुरा ना मेरा जिया' को इसमें रीमेक करके डाला गया है। 

56

बता दें कि बतौर डायरेक्टर ये डेविड धवन की 45वीं फिल्म है। फिल्म में कई जगह वरुण धवन मिथुन के अंदाज में डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं।

66

फिल्म में वरुण धवन डबल रोल में दिखेंगे या फिर पुरानी फिल्म की तरह वो अपने ससुर को चकमा दे रहे हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।

Recommended Stories