'Samबहादुर' के सेट से मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, तस्वीरों में देखें विकी और फातिमा के लुक की झलक

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'राजी' फेम डायरेक्टर मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बन रही अगली फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) है। फिल्म के मेकर्स ने सोमवार को इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। बता दें कि अपने चार दशकों के आर्मी करियर में सैम मानेकशॉ पांच युद्धों का हिस्सा रहे। वे फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत होने वाले पहले भारतीय सेना अधिकारी थे और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण ही बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। बात करें फिल्म की तो इसमें विकी कौशल (Vicky Kaushal) लीड रोल यानि सैम मानेकशॉ के किरदार में नजर आएंगे। वहीं उनके अलावा इसमें सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) और नीरज काबी (Neeraj Kabi) जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म के मेकर्स ने सेट से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले की तैयारियों के बारे में जिक्र किया है। इसके साथ ही फिल्म के लीड कैरेक्टर्स के लुक की भी झलक पेश की है। इन तस्वीरों से जानिए किस तरह तैयार हो रही है यह फिल्म...

Akash Khare | Published : Aug 8, 2022 12:03 PM IST
19
'Samबहादुर' के सेट से मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, तस्वीरों में देखें विकी और फातिमा के लुक की झलक

इस वीडियो को शेयर करते हुए मेघना ने लिखा, 'इस खास सफर को शुरू करने से पहले सभी का शुक्रिया.. Sam बहादुर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मैं शुक्रगुजार हूं आप सभी के सपोर्ट का'

29

इस वीडियो में फिल्म की टीम शूटिंग शुरू करने से पहले की तैयारियां करती नजर आ रही है। फिल्म में विकी एक भारतीय सेना अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में मेकर्स ने उनके कॉस्ट्यूम्स को भी कई बातें ध्यान में रखते हुए तैयार करवाया है।

39

फिल्म में संभवत: कुछ वॉर सीन्स भी दिखाए जाएंगे। ऐसे में मेकर्स ने उस दौर की बंदूकों और हथियारों पर भी रिसर्च की।

49

इस दौरान जब डायरेक्टर और बाकी के सारे क्रू मेंबर्स काम करते करते थक गए तो उन्होंने साथ में मस्ती करते हुए एक दूसरे को शोल्डर मसाज भी थी। 

59

इसी बीच डायरेक्टर मेघना फिल्म का म्यूजिक कंपोज कर रहे म्यूजिशियन शंकर महादेवन से भी मुलाकात की। दोनों यहां फिल्म के म्यूजिक पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

69

तैयारियों के दौरान मेघना के पिता और मशहूर गीतकार गुलजार भी सेट पर पहुंचे। जहां विकी कौशल उनके पैर छूते नजर आए वहीं बेटी मेघना को उन्होंने गले लगा लिया। 

79

फिल्म के रीडिंग सेशंस के दौरान भी सभी कलाकर मस्ती-मजाक के मूड में नजर आए। इस मौके पर पूरी स्टार कास्ट समेत सभी क्रू मेंबर्स और प्रोड्यूसर्स तक मौजूद रहे।

89

आखिरकार, फिल्म की शूटिंग का पहला दिन आ ही गया। यहां मेघना गुलजार, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का फाइनल लुक चैक करती नजर आ रही हैं। फातिमा इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी।

99
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos