Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage: कैट और विक्की के प्यार की 4 बार खुली पोल , जानें किस-किस ने किया ये काम

मुंबई. बॉलीवुड मे कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) की शादी को लेकर चर्चे जोरों पर हैं। राजस्थान के सवाईमाधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट चौथ का बरवाड़ा में 7-9 दिसंबर के बीच शादी का फंक्शन तय है। हर कोई विक्की को दूल्हे के लिबास और कैटरीना को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेताब है। उनकी शादी से जुड़े लगातार कई अपडेट सामने आ रहे हैं। ये कहा जा रहा है कि सात फेरे लेने से पहले पावर कपल कोर्ट मैरेज करेंगे। हालांकि दोनों ने अपनी शादी को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन बॉलीवुड के कई सितारे हैं जो इनके रिश्ते पर मुहर लगा चुके हैं। आइए जानते हैं उनकी जुबानी कैट और विक्की के रिश्ते की कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 10:04 AM IST / Updated: Dec 04 2021, 04:13 PM IST
16
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Marriage: कैट और विक्की के प्यार की 4 बार खुली पोल , जानें किस-किस ने किया ये काम

हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) पहले शख्स थे जिन्होंने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिश्ते को दुनिया के सामने लाया था। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे ने एक इंटरव्यू के दौरान उनके प्यार की पुष्टि की थी। जब हर्षवर्धन कपूर से इस अफवाह के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक साथ हैं। बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके लिए अब काफी परेशानी खड़ी होने वाली है।

26

दूसरी बार जब हमें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफवाह भरे रिश्ते पर बॉलीवुड की मुहर लगी, तो वह एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) की वजह से था। इस बार भी एक इंटरव्यू के जरिए कन्फर्मेशन आया है। आयुष्मान आरजे सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दे रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि वह कुछ एक्ट्रेसेस को किस तरह की डेट पर लेना चाहेंगे। आरजे ने पहले कैटरीना कैफ का नाम लिया। विक्की इस सवाल पर थोड़े खामोश हो गए। जिसपर आरजे ने कहा कि जल्दी करो नहीं तो वो किसी और के साथ चली जाएगी। तब हंसते हुए 'विक्की डोनर' फेम ने कहा कि वो तो पहले जा चुकी हैं। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वो उनकी (कैटरीना) की तरह डांस नहीं कर सकते, लेकिन चूंकि विक्की कौशल पंजाबी हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनके बीच एक पंजाबी कनेक्शन है।

36

हर्षवर्धन कपूर और आयुष्मान खुराना ने केवल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के संबंधों के बारे में अफवाहों की पुष्टि की थी, शादी की अफवाह की पुष्टि एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ने की थी। अगर आप सोच रहे हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि कलेक्टर राजेंद्र किशन हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के आयोजन स्थल सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर ने शुक्रवार 3 दिसंबर को होटल के कर्मचारियों के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश सिंह और एडीएम सूरज सिंह नेगी सहित शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक की थी। कलेक्टर ने कहा कि बैठक ग्राम पंचायत, पुलिस और प्रशासन के बीच सुचारु समन्वय सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी ताकि 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक होने वाले विवाह समारोहों में कोई रुकावट न आए।

46

इसके बाद हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek )ने भी कैट-विक्की की शादी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि तैयारी चल रही है लेकिन यह चुप-चाप का मामला है। गोविंदा के भतीजे कृष्णा अभिषेक विक्की कौशल के पड़ोसी हैं। एबीपी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने उनकी शादी की अफवाहों की पुष्टि की और कपल को अपनी शुभकामनाएं दीं।

56

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो विक्की और कैटरीना कोर्ट मैरेज पहले करेंगे। इसके बाद अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को सीक्रेट रूट से राजस्थान के लिए निकलेंगे। प्री वेंडिग फंक्शन सिक्स सेंसेस फोर्ट में 7 दिसंबर से शुरू होंगे। इसके बाद 9 दिसंबर को रॉयल अंदाज में पावर कपल सात फेरे लेंगे।
 

66

बता दें कि 3 दिसंबर को विक्की कौशल देर रात कैटरीना कैफ के घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को दूर से हाय हलो किया। शादी के सवाल पर एक्टर ने हाथ जोड़े लिए थे।

और पढ़ें:

Katrina Kaif Vicky Marriage: इन 4 शर्तों को पूरा करने वाला मेहमान ही पा सकेगा कैटरीना कैफ की शादी में एंट्री

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Marriage: कोर्ट मैरेज की हो रही तैयारी, कैटरीना के घर पहुंचे विक्की कौशल

Katrina Kaif आदर्श पत्नी बनने के लिए अभी से कर रही ये काम, Vicky Kaushal को नहीं बोलनी पड़ेगी अंग्रेजी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos