दूसरी बार जब हमें विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफवाह भरे रिश्ते पर बॉलीवुड की मुहर लगी, तो वह एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) की वजह से था। इस बार भी एक इंटरव्यू के जरिए कन्फर्मेशन आया है। आयुष्मान आरजे सिद्धार्थ कानन को एक इंटरव्यू दे रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि वह कुछ एक्ट्रेसेस को किस तरह की डेट पर लेना चाहेंगे। आरजे ने पहले कैटरीना कैफ का नाम लिया। विक्की इस सवाल पर थोड़े खामोश हो गए। जिसपर आरजे ने कहा कि जल्दी करो नहीं तो वो किसी और के साथ चली जाएगी। तब हंसते हुए 'विक्की डोनर' फेम ने कहा कि वो तो पहले जा चुकी हैं। लेकिन फिर उन्होंने कहा कि वो उनकी (कैटरीना) की तरह डांस नहीं कर सकते, लेकिन चूंकि विक्की कौशल पंजाबी हैं, इसलिए उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनके बीच एक पंजाबी कनेक्शन है।