मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। 1 जनवरी 1979 को जन्मी विद्या बालन का जन्म मुंबई में एक साउथ फैमिली में हुआ। विद्या शुरू से ही एक्टिंग के फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं। हालांकि अदाकार को करियर की शुरुआत में कई रिजेक्शन से गुजरना पड़ा था। लेकिन 'परिणिता' मिलने के बाद उनका संघर्ष खत्म हो गया। लोग क्या बोलेंगे इसकी परवाह नहीं करने वाली अदाकार आज बेहद ही खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं। विद्या को 'परिणिता' कैसे मिली और इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है आइए जानते हैं...
विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैं जब शुरुआत में फिल्मों में स्ट्रगल कर रही थीं, तब मुझे दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री के एक्टर मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म मिली थी।. ये फिल्म किसी कारण से बंद हो गई और मुझे मनहूस कहा जाने लगा।
29
इसके बाद विद्या बालन को कई रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। विद्या ने टीवी सीरियल 'हम पांच' से एक्टिंग में किस्मत आजमान पहुंची। इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन एड में काम किया। इनमें से अधिकतर विज्ञापनों का निर्देशन प्रदीप सरकार द्वारा किया गया।
39
विद्या प्रदीप सरकार के साथ काम करती थी। वो उन्हें दादा बोलती थी। इस दौरान विद्या ने विनोद चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'परिणिता' के लिए ऑडिशन दिया। विद्या को अपनी डेब्यू फिल्म परिणीता के लिए 60 से ज्यादा स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे। एक वक्त तो उन्हें ऐसा लगा कि इस बार भी वो रिजेक्ट हो जाएंगी।
49
विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके फेवरेट सिंगर एनरिक इग्लेसियस का कंसर्ट था। मैं वहां अपने दोस्तों के साथ पहुंच गई। मैं स्टेज के बिल्कुल करीब थी और अपने दोस्त से बोली कि अगर एनरिक का हाथ मेरे हाथ से टच हो जाए तो मेरी किस्मत बदल जाएगी। मैं उनकी इतनी बड़ी फैन थी।
59
विद्या ने आगे बताया कि कंसर्ट में ही प्रदीप दादा का कॉल आया और बोले कि विनोद चोपड़ा मुझसे बात करना चाहते हैं। बार-बार स्क्रीन टेस्ट देने के बाद मैंने सोचा कि छह महीने हो गए अब किस चीज का टेस्ट लेंगे। मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा कि तुम 'परिणिता' के लिए चुन ली गई हो।
69
ये सुनकर मेरे आंसू रुक नहीं रहे थे, तब मेरी दोस्त को लगा कि मैं रिजेक्ट हो गई। उसने मुझे समझाते हुए बोला सॉरी फो..। तब मैंने चिल्लाते हुए कहा कि मैं सलेक्ट हो गई। साल 2005 में फिल्म 'परिणिता' अदाकारा की जिंदगी पूरी तरह बदल दी।
79
अपने 13 साल के करियर में विद्या ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत की। फिल्म 'भूल भुलैया' से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' के बोल्ड कैरेक्टर तक, या फिर 'कहानी' की दमदार अदाकार तक विद्या ने अपने हर रोल में जान भर दी।
89
विद्या ने नेशनल अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। साल 2017 में आई विद्या की फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और एकबार फिर विद्या ने अपने नाम का डंका फिल्म इंडस्ट्री में मचाया।
99
विद्या ने 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्होंने कभी शादी की नहीं सोची थी। लेकिन सिद्धार्थ से मिलने के बाद राय बदल गई। ढाई साल डेट करने के बाद हमने शादी कर ली।