2 महीने बाद पापा Virat kohli के साथ भारत लौटीं Vamika, लाड़ली को सीने से लगाए दिखीं Anushka Sharma

मुंबई। टी20 वर्ल्डकप में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बेटी वामिका (Vamika) और पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ भारत लौट आए हैं। हाल ही में विराट पत्नी और बच्चों के साथ एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। इस दौरान अनुष्का बेटी वामिका को सीने से चिपकाए नजर आईं। उन्होंने वामिका को इस तरह छुपा रखा था कि कहीं किसी कैमरे की नजर उस पर न पड़ जाए। अब तक नहीं दिखा 10 महीने की वामिका का चेहरा..

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2021 9:35 AM IST
17
2 महीने बाद पापा Virat kohli के साथ भारत लौटीं Vamika, लाड़ली को सीने से लगाए दिखीं Anushka Sharma

एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त अनुष्का (Anushka Sharma) ने एक कैरियर में वमिका (Vamika) को लिया हुआ था और उस कैरियर को अपने सीने से चिपकाए हुए थीं। फोटोज में वमिका का चेहरा कहीं से भी नहीं दिख रहा था। फैंस वामिका का चेहरा देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 

27

बता दें कि अनुष्का-विराट की बेटी वामिका 10 महीने की हो गई हैं, लेकिन दोनों ने अब तक बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। अनुष्का ने दुर्गाष्टमी पर बेटी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- तुम मुझे हर दिन और ज्यादा बहादुर बना रही हो। ईश्वर करे, तुम्हारे भीतर हमेशा देवी की शक्ति रहे। 

37

बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली से जब एक फैन ने सोशल मीडिया पर वामिका के नाम का मतलब पूछा था तो उन्होंने कहा था, वामिका मां दुर्गा का ही दूसरा नाम है जो संस्कृत से लिया गया है। जुलाई, 2021 में भी अनुष्का शर्मा ने वामिका की कुछ फोटोज शेयर की थीं। लेकिन तब भी उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया था।

47

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में हुई थी। शादी के 3 साल बाद अनुष्का-विराट एक बेटी के पिता बने। अनुष्का ने 11 जनवरी, 2021 को बेटी वामिका को जन्म दिया था। 

57

बेटी के जन्म पर विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा था- हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर बेटी हुई है। हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। 

67

अनुष्का-विराट की बेटी 'वामिका' का नाम विराट के नाम के शुरुआती अक्षर 'व' और अनुष्‍का के नाम के आखिरी अक्षर 'क' को जोड़कर रखा गया है। वामिका दुर्गा जी का ही एक नाम है। इस नाम को भगवान शिव और पार्वती का मिलाजुला स्वरूप भी माना जाता है।

77

अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos