बाद में पूरे मसले पर बिश्वजीत ने सफाई दी थी और कहा था कि यह राजा नवाथे का आइडिया था। उनके मुताबिक़, इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वे डायरेक्टर के इशारे पर काम कर रहे थे। बिश्वजीत ने कहा था, "यह मेरा एन्जॉयमेंट नहीं था, बल्कि फिल्म के लिए जरूरी था। रेखा विश्वासघात महसूस कर रही थीं और गुस्से में थीं।