नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला

Published : Oct 10, 2022, 12:51 PM ISTUpdated : Oct 10, 2022, 01:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 68 साल की हो चुकीं रेखा (Rekha) ने जिंदगी की कहानी किसी फ़िल्मी स्टोरी से कम नहीं है। वे जब फिल्मों में आई -आई थीं, तब उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ था, जिसे देखकर वे कांप गई थीं। उस वक्त महज 15 साल की रहीं रेखा ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अचानक उनके साथ ऐसा कुछ भी हो सकता है। हम बात कर रहे हैं रेखा के उस Kissing सीन की, जो उन्होंने मर्जी से नहीं दिया था। बल्कि एक्टर और डायरेक्टर की मिलीभगत का परिणाम था। पढ़िए रहा के उस पहले Kiss की कहानी और जानिए आखिर क्यों रेखा नहीं किया था ईसका विरोध...

PREV
18
नाबालिग रेखा को एक्टर ने बांहों में जकड़ा और जबरदस्ती करता रहा KISS, लोग सीटी बजाकर बढ़ा रहे थे हौसला

यह घटना रेखा की पहली हिंदी फिल्म 'अनजाना सफ़र' के सेट की है, जिसमें उनके हीरो बिश्वजीत चटर्जी थे। फिल्म की शूटिंग मुंबई के महबूब स्टूडियो में चल रही थी और राजा नवाथे इसे निर्देशित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: रेखा ने 14 की उम्र में की थी जिंदगी ख़त्म करने की कोशिश, बच गईं तो मां ने दिए थे 3 ऑफर

28

फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए डायरेक्टर राजा नवाथे, प्रोड्यूसर कुलजीत पाल और अभिनेता बिश्वजीत चटर्जी ने एक प्लान बनाया, जो रेखा के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं था। जिस दिन रेखा और बिश्वजीत के बीच  रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था, उस दिन की पूरी रणनीति ऐन मौके पर बनाई गई।

38

फिल्म के सेट पर जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, वैसे ही बिश्वजीत चटर्जी ने रेखा को अपनी बाहों में लिया और अपने होंठों को उनके होंठों पर रख दिया। रेखा एकदम हैरान थीं, क्योंकि इस Kiss के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

48

कैमरा रोल होता रहा। लेकिन ना डायरेक्टर ने कट बोला और ना ही बिश्वजीत ने रेखा को छोड़ा। पूरे 5 मिनट तक बिश्वजीत रेखा को बांहों में लिए उन्हें Kiss करते रहे। वहां मौजूद यूनिट के लोग सीटी और तालियां बजा रहे थे। रेखा की आंखें बंद थीं, लेकिन उनमें आंसू भरे हुए थे।

58

बाद में पूरे मसले पर बिश्वजीत ने सफाई दी थी और कहा था कि यह राजा नवाथे का आइडिया था। उनके मुताबिक़, इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, क्योंकि वे डायरेक्टर के इशारे पर काम कर रहे थे। बिश्वजीत ने कहा था, "यह मेरा एन्जॉयमेंट नहीं था, बल्कि फिल्म के लिए जरूरी था। रेखा विश्वासघात महसूस कर रही थीं और गुस्से में थीं।

68

सीन शूट होने के बाद रेखा विश्वाघात, धोखा और शोषण महसूस कर रही थीं। लेकिन उन्होंने विरोध में एक भी शब्द नहीं कहा। क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उन्होंने आवाज़ उठाई तो उन्हें फिल्म से निकाला जा सकता है। लेकिन उनकी यह चुप्पी उन पर ही भारी पड़ गई। उस समय की फिल्म मैगजींस में इस Kiss कंट्रोवर्सी को प्रमुखता से कवर किया गया। उनके लिए 'सेक्स किटेन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

78

इस कहानी का एक दूसरा पहलू भी है। एक इंटरव्यू में कुलजीत पाल ने दावा किया था कि जिस समय यह सीन डिस्कस हुआ था, तब वहां रेखा भी मौजूद थीं।  उन्होंने कहा था, "रेखा वहां थीं और उन्होंने कहा था कि उन्हें Kiss सीन से कोई परहेज नहीं है।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories