बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी से पहले कुल 6 फिल्मों में काम किया था। इनमें 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान' (2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु'(2007) शामिल हैं। हालांकि, इनमें कामयाबी गुरु को ही मिली थी। बंटी और बबली में ऐश्वर्या सिर्फ आइटम डांस में ही नजर आई थीं।