तुम्हारी सुंदर पत्नी को देख होती है जलन, ऐश्वर्या को लेकर जब एक शख्स ने किया कमेंट तो अभिषेक ने दिया ये जवाब

मुंबई। ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 14 साल से खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों एक बेटी आराध्या के पेरेंट्स हैं। वैसे, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने साथ में गई फिल्मों में काम किया है लेकिन 'गुरु' को छोड़ दें तो उनकी और कोई फिल्म खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। यही वजह है कि कई बार अभिषेक बच्चन को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल भी किया जाता है। कुछ महीनों पहले अभिषेक की फिल्म 'द बिग बुल' आई थी, इसके ट्रेलर लॉन्च पर एक शख्स ने अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर कुछ पर्सनल कमेंट्स किए थे, जिस पर अभिषेक ने उसे करारा जवाब दिया था। आखिर क्या था मामला..

Ganesh Mishra | undefined | Updated : Sep 14 2021, 05:55 PM IST
18
तुम्हारी सुंदर पत्नी को देख होती है जलन, ऐश्वर्या को लेकर जब एक शख्स ने किया कमेंट तो अभिषेक ने दिया ये जवाब

दरअसल, द बिग बुल के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- तुम किसी काम में अच्छे नहीं हो दोस्त। सिर्फ तुम्हारी एक चीज है, जिससे मुझे जलन होती है और वो है तुम्हारी खूबसूरत बीवी। और वैसे तो तुम ये भी डिजर्व नहीं करते थे। इस शख्स का कमेंट देखकर अभिषेक बच्चन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने भी अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए सामने वाले की बोलती बंद कर दी। 

ये भी देखें : 
बहू ऐश्वर्या को इस शख्स ने मारा ताना तो ढाल बन खड़े हो गए ससुर अमिताभ बच्चन, ऐसी है दोनों की बॉन्डिंग

28

अभिषेक बच्चन ने जवाब में लिखा था- लेकिन मैं तो ये जानने के लिए बेताब हूं कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं? क्योंकि आपने तो बहुतों को टैग किया है। मैं जानता हूं कि इलियाना डिक्रूज और निक्की की तो शादी हुई नहीं है तो फिर बचा मैं, अजय, कूकी और सोहम। लगता है डिज्नी प्लस का शादीशुदा स्टेटस भी चेक करना होगा। 
 

38

इससे पहले अभिषेक बच्चन अपने पापा अमिताभ के साथ तुलना किए जाने और एक्टिंग को लेकर कई बार ट्रोल हो चुके हैं। कुछ महीनों पहले एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिषेक की तरह ही दिखने वाले एक किसान की फोटो शेयर कर अभिषेक के बच्चन होने पर सवाल उठाया था। उसने फोटो के कैप्शन में लिखा था- अगर अभिषेक 'बच्चन' न होते..?
 

Related Articles

48

इससे पहले भी ट्रोलर्स ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की थी। एक यूजर ने उन पर कटाक्ष करते हुए लिखा था- क्या आपको नहीं लगता कि आपको फिल्मों में काम सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से मिलता है। इस पर जवाब देते हुए  अभिषेक ने लिखा था- काश कि जो आप कह रहे हैं, वो सच होता। सोचिए कितना काम मिलता मुझे।

58

यहां तक कि एक बार तो अभिषेक की खराब एक्टिंग देख बिग बी की एक फैन ने उन्हें थप्पड़ तक जड़ दिया था। अभिषेक बच्चन ने खुद एक इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था। अभिषेक के मुताबिक, 2012 में उनकी फिल्म 'शरारत' रिलीज हुई थी। अभिषेक दर्शकों का रिस्पॉन्स जानने के लिए एक थिएटर के बाहर खड़े थे। इसी बीच फिल्म देखने आई एक महिला ने इंटरवल के दौरान अभिषेक को थप्पड़ मार दिया था। 

68

उस महिला ने न सिर्फ अभिषेक को थप्पड़ मारा बल्कि जाते-जाते यही भी कहा था कि तुम अपने परिवार का नाम खराब कर रहे हो, उन्हें शर्मिंदा कर रहे हो, इसलिए एक्टिंग करना बंद कर दो। उस महिला की ये हरकत देख अभिषेक भी हैरान रह गए थे। बता दें कि शुरुआती 4 सालों में अभिषेक बच्चन की 17 फिल्में फ्लॉप हुई थीं।  

78

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी। नवंबर, 2011 में कपल एक बेटी आराध्या के पेरेंट्स बने। 

88

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने शादी से पहले कुल 6 फिल्मों में काम किया था। इनमें 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान' (2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु'(2007) शामिल हैं। हालांकि, इनमें कामयाबी गुरु को ही मिली थी। बंटी और बबली में ऐश्वर्या सिर्फ आइटम डांस में ही नजर आई थीं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos