शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

एंटरटेनमेंट डेस्क. हीरो नं. 1 के नाम से फेमस गोविंदा (Govinda) की मानें तो उन्होंने एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ गंदा खेल खेला था। उनके मुताबिक़, उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन उन्होंने यह बात सबसे छुपाकर रखी थी। यहां तक कि अपनी को-एक्ट्रेस नीलम कोठारी को भी इस बात से अनजान रखा था। वे गोविंदा के साथ काम कर रही थीं, लेकिन नहीं जानती थी कि वे शादीशुदा हैं। गोविंदा ने बताया कि उन्होंने पेशेवर मकसद के लिए नीलम के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों का फायदा उठाने की कोशिश की। बकौल गोविंदा, "मैंने उनके साथ बहुत गंदा खेल खेला। मुझे उन्हें बता देना चाहिए था कि मैं शादीशुदा था।" नीचे स्लाइड्स में पढ़िए आखिर किस बात से नाराज होकर गोविंदा ने तोड़ दी थी सुनीता से सगाई और आखिर क्यों नहीं हो सकी नीलम से उनकी शादी...

Gagan Gurjar | Published : Jun 17, 2022 1:43 PM IST
17
शादीशुदा गोविंदा ने इस एक्ट्रेस के साथ खेला था 'गंदा खेल', अब खुद जताते हैं इस बात पर अफ़सोस

1987 में हो गई थी गोविंदा की शादी

गोविंदा ने फिल्म 'लव 86' से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके अगले साल ही यानी 1987 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सुनीता से शादी कर ली। लेकिन गोविंदा की मानें तो अपने करियर की पीक पर वे नीलम कोठारी के प्यार में पड़ गए थे और उनके लिए सुनीता से सगाई तक तोड़ दी थी। ताकि वे नीलम के साथ जा सकें। लेकिन गोविंदा की मानें तो नीलम के मन में ऐसा कुछ नहीं था। गोविंदा ने यह खुलासा 1990 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में किया था।

27

सुनीता के सामने करते थे नीलम की तारीफ़

गोविंदा के मुताबिक़, नीलम के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और इस दौरान उनकी अच्छी दोस्ती हो गई। वे नीलम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उनसे ज्यादा से ज्यादा मिलने लगे। गोविंदा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे सुनीता के सामने नीलम की जमकर तारीफ़ करते थे और चाहते थे कि वे भी नीलम की तरह बन जाएं। बकौल गोविंदा, "मैं सुनीता से कहता था कि खुद को बदलो और नीलम की तरह बन जाओ। उससे कुछ सीखो। मैं निर्दयी था और सुनीता चिढ़ जाती थी। वह मुझसे कहती थी, 'तुम मुझसे मेरी वजह से ही प्यार में पड़े हो, मुझे कभी बदलने की कोशिश मत करना।' लेकिन मैं इतना कन्फ्यूज था कि खुद नहीं जानता था कि क्या करना चाहिए।"

37

इस वजह से सुनीता गोविंदा की जिंदगी में आईं 

गोविंदा ने इस इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वे कभी सुनीता के प्रति सीरियस नहीं हुए। वे अक्सर अपने आसपास की लड़कियों को देखते रहते थे। वे बताते हैं, "एक बार मैं एक रोमांटिक सीन कर रहा था और बहुत असहज हो रहा था। तब मेरे भाई ने मुझे किसी के साथ रोमांस का अनुभव लेने की सलाह दी। उस वक्त मैं सुनीता से मिला। मैं यह मानता हूं कि सुनीता को अपनी जिंदगी में शामिल करना मेरी पूरी सोची समझी चाल थी ।" इसके आगे उन्होंने मजाक करते हुए कहा, " अपनी चाल की मैंने भारी कीमत चुकाई।" उनके मुताबिक़, उन्होंने सुनीता के साथ पहले ही कमिटमेंट कर अपना  नुकसान कर लिया।

47

नीलम की वजह से तोड़ दी थी सगाई

गोविंदा ने इंटरव्यू में बताया था कि एक बार सुनीता ने नीलम के बारे में कुछ गलत बोल दिया था, जिसकी वजह से उनका झगड़ा हुआ था। गोविंदा के मुताबिक़, इसके बाद सुनीता से उन्होंने सगाई तोड़ दी। वे बताते हैं कि अगर सगाई टूटने के पांच दिन बाद सुनीता ने उन्हें फोन न किया होता और वे वापस उनकी लाइफ में नहीं आई होतीं तो वे संभवतः नीलम से शादी कर लेते। वे कहते हैं, "मैं नीलम से शादी करना चाहता था और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है।"

57

कमिटमेंट के चलते सुनीता को नहीं छोड़ सके

गोविंदा के मुताबिक़, वे सुनीता को नहीं छोड़ सके, क्योंकि उन्होंने उनसे कमिटमेंट किया था। हालांकि, नीलम उनसे शादी करने में ज्यादा एक्साइटेड नहीं थीं, क्योंकि वे अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं। बकौल गोविंदा, "वे समझदार, संपन्न और अच्छा दिखने वाला पति चाहती थीं और मैं इनमें से कुछ भी नहीं था। वह उच्च वर्ग से थीं और मैं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाला एक देहाती थी। हम हर तरह से एक-दूसरे से अलग थे। हम शादीशुदा जोड़े के रूप में शायद सफल नहीं हो पाते और हो सकता है कि यह बात लीलम समझ गई हों।"

67

कई फिल्मों में किया नीलम के साथ काम

गोविंदा और नीलम ने 'लव 86', 'इलज़ाम', 'खुदगर्ज़', 'हत्या' और 'फ़र्ज़' की जंग' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos