- Home
- Entertainment
- Bollywood
- गरीबी को याद कर रोने वाले अनिल कपूर के पास है 134 करोड़ की संपत्ति, 3 बंगलों और कई लग्जरी कारों के हैं मालिक
गरीबी को याद कर रोने वाले अनिल कपूर के पास है 134 करोड़ की संपत्ति, 3 बंगलों और कई लग्जरी कारों के हैं मालिक
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर (Anil kapoor) हाल ही में अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) को प्रमोट करने रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 2' (Superstar Singer Season 2) के सेट पर पहुंचे थे। इस दौरान शो के कंटेस्टेंट मनी का गाना सुनकर वे अपनी गरीबी और मां को याद कर रो पड़े थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज की स्थिति में अनिल कपूर कितने करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं? नीचे की स्लाइड्स में हम बता रहे हैं अनिल कपूर की प्रॉपर्टी के बारे में...

रिपोर्ट्स की मानें तो अनिल कपूर तकरीबन 18 मिलियन डॉलर यानी लगभग 134 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ सालों में अनिल कपूर की संपत्ति में करीब-करीब 34 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अनिल कपूर के पास मुंबई में 3 लग्जरी बंगले हैं, जिनकी सामूहिक रूप से कीमत 35 करोड़ रुपए के आसपास है। यह भी कहा जाता है कि देश के कई हिस्सों में उन्होंने रियल एस्टेट में इंवेस्ट किया हुआ है।
अनिल कपूर लग्जरी कारों के शौक़ीन हैं। उनके कलेक्शन में 16 लाख रुपए से 1.70 करोड़ रुपए तक की कारें मिल जाएंगी। सबसे सस्ती कार उनके पास टाटा सफारी स्टॉर्म है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जाती है।
अनिल के पास 1.70 करोड़ रुपए की मर्सिडीज मेबैक, 1.58 करोड़ रुपए की ऑडी 8 एल, 1.40 करोड़ रुपए की मर्सिडीज बेंज एस क्लास और 1.26 करोड़ रुपए की BMW 7 सीरीज की कार भी है।
अनिल कपूर की कमाई की बात करें तो उन्हें बतौर एक्टर फिल्मों में काम करते हुए 40 साल से ज्यादा हो गए हैं। 2005 से वे बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे कई ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं और उनसे उनकी तगड़ी कमाई होती है। उन्होंने मोटा इन्वेस्टमेंट भी किया हुआ है, जो उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न देता है।
अनिल कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 6-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। अगर उनकी सालाना कमाई देखी जाए तो यह करीब-करीब 12 करोड़ रुपए से ज्यादा होती है।
अनिल कपूर के पिता सुरेन्द्र कपूर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज कपूर के दूर के कजिन थे। जब सुरेन्द्र कपूर परिवार के साथ मुंबई आए तो शुरुआती दौर में राज कपूर के गैरेज में रहकर गुजारा करते थे। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने किराए का कमरा ले लिया था। बतौर लीड एक्टर अनिल कपूर की पहली फिल्म 1983 में 'वो सात दिन' के रूप में आई और इस सुपरहिट फिल्म के बाद कभी उन्होंने पलटकर नहीं देखा।
और पढ़ें...
आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा
ऋतिक रोशन की नानी का 91 साल की उम्र में निधन, दो साल से रोशन परिवार के साथ ही रह रही थीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबिताजी' का बाराती डांस वायरल, पेट देखकर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।