शादी के 41 साल बाद हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर ये मलाल, खुद किया था खुलासा

मुंबई. बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस हेमा मालिनी की धर्मेंद्र से शादी किए हुए 40 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन शादी के बाद धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी हेमा को ज्यादा वक्त नहीं दिया है। इस बात का खुलासा एक बार एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। इनकी एक झलक पाने का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से सवाल किया गया था कि क्या वो अपनी जिंदगी की किसी चीज को बदलना चाहती हैं। 'ड्रीम गर्ल' ने क्या दिया इस सवाल का जवाब... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 5:00 AM IST

17
शादी के 41 साल बाद हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर ये मलाल, खुद किया था खुलासा

हेमा मालिनी ने किसी चीज को बदलने को लेकर इंटरव्यू में जवाब दिया कि 'धरमजी के साथ बिताने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला, लेकिन ठीक है जो भी समय साथ बिताया वो बेशकीमती था।' 
 

27

एक्ट्रेस ने कहा था कि 'हम 'ये क्यों नहीं किया?', 'वो क्यों नहीं किया?', 'आपको देरी क्यों हुई?' जैसी बातों में नहीं फंसे। उन्होंने अपना वक्त अपने प्यार से शिकायत करने में बर्बाद नहीं किया।'
 

37

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 21 अगस्त, 1979 को हुई थी। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म 'आसमान महल' के प्रीमियर पर 1965 में हुई थी।

47

हालांकि, उनका प्यार फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था। हेमा, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जो सनी देओल और बॉबी देओल की मां हैं।

57

राम कमल मुखर्जी की बुक 'हेमा मालिनी : बेयॉन्ड द ड्रीम गर्ल' की मानें तो, शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। बकौल एक्ट्रेस ने उसमें बताया है कि वो किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।'

67

'धरमजी ने उनके और उनकी बेटियों के लिए जो किया, वो उसमें खुश हैं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। आज वो काम करती हैं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है।'

77

बता दें, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र का घर 5 मिनट की दूरी पर स्थित है, लेकिन वो वहां कभी नहीं गईं। लेकिन, उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल को वहां जाने में 34 साल लग गए थे। दरअसल, धर्मेंद्र के भाई अजित बीमार थे और ईशा उनसे मुलाकात के लिए गई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos