मुंबई। विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड में अपनी संजीदा एक्टिंग के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'शेरनी' (Sherni) 18 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वो फॉरेस्ट ऑफिसर का रोल निभाती नजर आएंगी। वैसे, विद्या बॉलीवुड की दूसरी हीरोइनों से अलग हैं, फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फिगर की। विद्या बालन साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस की तरह थोड़ी फैटी हैं। एक बार करीना कपूर ने विद्या बालन के फिगर को लेकर सरेआम उनका मजाक उड़ाया था। इस पर विद्या ने भी बेबो को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी। करीना कपूर ने विद्या की फिल्म द डर्टी पिक्चर को लेकर किया था ये कमेंट..