जब करिश्मा का गुस्सा देख इतना डर गए थे शाहिद कपूर कि छुपने के लिए ढूंढ रहे थे जगह

मुंबई. शाहिद कपूर पिछले दिनों छत्रपति शिवाजी का किरदार प्ले करने को लेकर चर्चा में बने हुए थे। बताया जा रहा था कि उन्होंने कबीर सिंह प्रोड्यूसर अश्विन वार्डे संग बात की है। कबीर सिंह जैसी फिल्में कर चुके शाहिद के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। कभी वो हीरोइनों के बैकग्राउंड में डांस किया करते थे। ऐसे में करिश्मा कपूर के साथ का एक्टर को लेकर एक किस्सा बता रहे हैं, जब वो उनसे इतना डर गए थे कि छिपने की जगह तलाश रहे थे। आइए जानते हैं उस किस्से के बारे में... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 7:38 AM IST
18
जब करिश्मा का गुस्सा देख इतना डर गए थे शाहिद कपूर कि छुपने के लिए ढूंढ रहे थे जगह

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में शाहिद को लेकर खुलासा हुआ था कि वो फिल्मों में एक एक्टिंग करने से पहले बैकग्राउंड डांसर थे। वो एक्टर और एक्ट्रेस के पीछे डांस किया करते थे।  

28

रिपोर्ट्स में शाहिद को लेकर कहा जा रहा था कि जब वो इंडस्ट्री में नए आए थे तो उन्हें करिश्मा कपूर, शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'दिल तो पागल है' में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने का मौका मिला था। चूंकि, वो नए थे इस लिए सभी के साथ अपने डांस स्टेप्स नहीं मिला पा रहे थे। 

38

शाहिद का सभी के साथ डांस स्टेप्स ना मिला पाना करिश्मा कपूर के लिए गुस्से का सबब बन गया था। एक्टर की इस हरकत की वजह से करिश्मा को गाना शूट करने के लिए करीब 15 रीटेक्स लेने पडे़ थे। 

48

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि इस बात के बारे में शाहिद ने खुद खुलासा किया था। शाहिद ने ये भी कहा था कि जब करिश्मा उनकी इस हरकत की वजह से परेशान हो गईं तो उन्होंने पीछे मुड़कर गुस्से में पूछा कि कौन है जो ऐसी गलती कर रहा है। 

58

एक्टर ने बताया था कि वो करिश्मा कपूर के गुस्से से इतना डर गए थे कि उनके सामने आने की उनकी हिम्मत ही नहीं हुई कि वो उन्हें बता सकें कि ये गलती वही कर रहे हैं। बल्कि एक्टर दूसरे डांसर के पीछे खुद को छुपाने लगे थे।

68

'कबीर सिंह' फेम एक्टर को लेकर कहा जा रहा था कि उन्होंने जल्द ही डांस क्लासेस ज्वॉइन की थी कि तभी उन्हें करिश्मा कपूर गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करने का मौका मिला था। 

78

शाहिद ने भी बताया कि इसके बाद उन्हें बतौर बैकग्राउंड डांसर ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'ताल' में भी काम करने का मौका मिला था। एक्टर को ऐश्वर्या राय के गाने 'कहीं आग लगे' में डांस करते देखा जा सकता है। 

88

बहरहाल, अगर शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों 'जर्सी' को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले आखिरी बार उन्हें कियारा आडवाणी के साथ 'कबीर सिंह' में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos