रवीना टंडन ने आगे लिखा- चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) ने मुझे इस फोटो को उनकी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में रखने के लिए कहा था। लेकिन किसी वजह से मैंने इसे खो दिया था, जो मुझे अब मिल गई है। वो मैं हूं, जो उनकी शादी में चिंटू अंकल के बगल में खड़ी हूं। काश मैं इसे थोड़ा पहले पा लेती। खैर, ये मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है।