मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी भूली-बिसरी यादें शेयर करते रहते हैं। कभी ये कोई पुरानी तस्वीर तो कभी सालों पहले का वीडियो शेयर कर बचपन की यादें ताजा कर देते हैं। हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जो ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की है। बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 40 साल पहले 1980 में हुई थी और उस वक्त रवीना महज 6 साल की बच्ची थीं।