40 साल पहले रणबीर के पापा की शादी में पहुंची थीं नन्ही रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की Photo

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी भूली-बिसरी यादें शेयर करते रहते हैं। कभी ये कोई पुरानी तस्वीर तो कभी सालों पहले का वीडियो शेयर कर बचपन की यादें ताजा कर देते हैं। हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है, जो ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की है। बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी 40 साल पहले 1980 में हुई थी और उस वक्त रवीना महज 6 साल की बच्ची थीं। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2021 8:48 AM IST / Updated: May 12 2021, 02:19 PM IST
111
40 साल पहले रणबीर के पापा की शादी में पहुंची थीं नन्ही रवीना टंडन, एक्ट्रेस ने शेयर की बचपन की Photo

रवीना टंडन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो ऋषि कपूर के सामने खड़ी होकर स्माइल देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए रवीना ने लिखा- रत्न मिल गया है। हालांकि, बहुत देर हो चुकी है। इस तस्वीर को खोजने के लिए जूही बब्बर को धन्यवाद। 

211

रवीना टंडन ने आगे लिखा- चिंटू अंकल (ऋषि कपूर) ने मुझे इस फोटो को उनकी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड में रखने के लिए कहा था। लेकिन किसी वजह से मैंने इसे खो दिया था, जो मुझे अब मिल गई है। वो मैं हूं, जो उनकी शादी में चिंटू अंकल के बगल में खड़ी हूं। काश मैं इसे थोड़ा पहले पा लेती। खैर, ये मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है। 
 

311

रवीना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके मामा मैकमोहन भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि रवीना का निक नेम मुनमुन है, जो कि उनके मामा और एक्टर मैकमोहन ने दिया था। रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया है। 

411

बता दें कि रवीना टंडन ने अपने पिता रवि टंडन के 80वें बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया था। ये ऋषि कपूर के कैंसर का ईलाज कराने के लिए न्यूयॉर्क जाने से पहले का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- डियरेस्ट चिंटू अंकल। आपको हर दिन मिस करती हूं।
 

511

रवीना टंडन को बॉलीवुड में 30 साल पूरे हो चुके हैं। रवीना ने फरवरी, 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था, जिसमें उनके हीरो सलमान खान थे। सलमान के साथ रवीना को उनकी पहली फिल्म कैसे मिली, इस पर बात करते हुए रवीना ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। 

611

रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो 'इनसाइड टॉक' में सलमान के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। रवीना ने यह भी बताया कि वो एक्टिंग फील्ड में नहीं आना चाहती थीं, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। 

711

बता दें कि रवीना टंडन ने शुरुआती दौर में एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। रवीना के मुताबिक, मैंने दसवीं क्लास के एग्जाम देने के बाद प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप शुरू कर दी थी। उस वक्त लोगों ने मुझसे कहा कि मैं खुलकर एक्टिंग फील्ड में ही क्यों नहीं आ जाती?

811

रवीना टंडन के मुताबिक, उस दौर में मैं प्रहलाद की कंपनी जेनेसिस में फ्री स्टैंड इन मॉडल थी। जब भी कोई मॉडल काम पर नहीं आ पाती थी तो प्रहलाद कॉस्टयूम पहनाकर मुझे ही खड़ा करवा देते थे। सच कहूं, तो अपने इंटर्नशिप के दिन में मैंने खूब एन्जॉय किया।

911

रवीना ने 2004 में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। उनकी शादी उदयपुर के जग मंदिर पैलेस में पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। रवीना शादी से पहले ही दो बच्चों की मां बन गई थीं। दरअसल, उन्होंने 21 साल की उम्र में दो बेटियों पूजा और छाया को गोद ले लिया था। रवीना ने अपने दोनों बेटियों को पढ़ाया और फिर दोनों की शादी धूमधाम से की।

1011

रवीना और अनिल के दो बच्चे हैं बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। रवीना की बेटी राशा 16 साल की हैं। उनका जन्म 16 मार्च, 2005 को हुआ था। 

1111

बेटी के 16वें जन्मदिन पर रवीना ने सोशल मीडिया पर राशा के बचपन की कुछ क्यूट फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों में मां-बेटी की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos