FLOP अक्षय कुमार को जब एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, सरेआम बेइज्जती कर दिया था जबरदस्त झटका

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ही है जिनके सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। इस साल उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। एक के बाद उनकी चारों फिल्में बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey), सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj), रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) और राम सेतु (Ram Setu) सुपरफ्लॉप साबित हुई। उनका ये दौर 90 के दशक की याद दिलाता है। उस दौर में भी अक्षय को काफी कुछ झेलना पड़ा था। उस दौरान अक्षय की इससे भी ज्यादा फिल्में फ्लॉप हुईं थीं और बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों का हाल देखकर एक प्रोड्यूसर ने उनका मजाक उड़ाया था और अपमानित करते हुए ये तक कह दिया था कि उनकी औकात क्या है। ये सुनते ही अक्षय के आंसू निकल आए थे। इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सुनील दर्शन ने किए। नीचे पढ़ें अक्षय कुमार और उनकी फ्लॉप फिल्मों के लेकर सुनील दर्शन ने कौन से खुलासे किए...

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2022 3:57 AM IST / Updated: Nov 21 2022, 11:05 AM IST
17
FLOP अक्षय कुमार को जब एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, सरेआम बेइज्जती कर दिया था जबरदस्त झटका

निर्देशक सुनील दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को लेकर कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बताया 1999 में मेकर्स एक इमोशनल फिल्म जानवर को रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अक्षय के पास मेन लीड के तौर पर एक और फिल्म थी, लेकिन उन्हें यह जानकर झटका लगा कि फिल्म के होर्डिंग्स पर उनका कहीं भी जिक्र तक नहीं है।

27

सुनील दर्शन ने कहा कि इसी बात पर अक्षय प्रोड्यूसर से भिड़ गए। उस दौरान अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस सुपरफ्लॉप हो रही थी और जब वे मेकर्स से फिल्म के होर्डिंग्स पर उनका नाम ना होने को लेकर भिड़े तो निर्माता उन्हें जवाब देते हुए कहा- तुम्हारी औकात नहीं है।

37

सुनील दर्शन ने आगे बताया कि अक्षय कुमार को मेकर्स की बात सुनकर काफी बुरा लगा और वो मेरे ऑफिस आए, उनकी आंखों में आंसू थे। उस दौरान वे बहुत ही अपमानित महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जब कोोई अच्छा नहीं करता है तो उसके साथ ऐसा ही बिहेव किया जाता है। मुझे भी बुरा लगा क्योंकि वो मेरे फिल्म जानवर के हीरो थे। 

47

डायरेक्टर ने बताया कि अक्षय के हुए हादसे के बाद उन्होंने अपनी फिल्म जानवर के बैनर पर उन्हें सबसे आगे रखने का फैसला किया। मैंने अपने स्टाफ से कहा कि 48 घंटे के अंदर मुंबई के सबसे ऊंचे होर्डिंग पर फिल्म जानवर का पोस्टर होना चाहिए, जिसमें अक्षय सबसे ज्यादा हाईलाइट में हो। इतना ही नहीं फिल्म के बैनर पर उन्होंने दोनों लीड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और करिश्मा कपूर तक को शामिल नहीं किया था। 

57

बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो साल 2022 उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी चारों फिल्में फ्लॉप रही और इससे करबी 450 करोड़ का नुकसाल मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर झेलना पड़ा। कहा जा रहा है कि स्थिति को देखते हुए अब इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं होगी।

67

फ्लॉप होने के बाद भी अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार हैं, जिनके पास इस वक्त सबसे ज्यादा फिल्मों का ऑफर है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग जनवरी 2023 में शुरू करेंगे। फिल्म में उनके सात टाइगर श्रॉफ और जाह्नावी कपूर लीड रोल में हैं।
 

77

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो ओएमजी 2, कैप्सूल गिल, गोरखा, सेल्फी, बड़े मियां छोटे मियां, राउडी राठौर 2, सुरारि पोटरु बॉलीवुड रीमेक में  नजर आएंगे। बता दें कि वे इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर भी चर्चा में है, जिसका अब वे हिस्सा नहीं है। 

 

ये भी पढ़ें

DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

50 Cr की Drishyam 2 के लिए अजय देवगन ने वसूली इतनी फीस, हैरान करेगी तब्बू-अक्षय खन्ना को मिली रकम

Drishyam 2 से पहले अजय देवगन ने की साउथ की इन 9 HIT मूवी की रीमेक, जानें BOX OFFICE पर कितनी हुई ढेर

इस सुपरस्टार की फिल्म के 1 गाने की लागत उड़ा देगी होश, जानें इन 8 सॉन्ग को शूट करने कितना आया खर्च

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos