जब राजेश खन्ना ने दिया था 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ SEX सीन, दोनों की मौत का है अजीब सा कनेक्शन

Published : Jul 18, 2022, 07:30 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को गुजरे हुए 10 साल का समय बीत चुका है। 18 जुलाई 2012 को कैंसर से उनका निधन हो गया था। राजेश खन्ना वैसे तो हिंदी फिल्मों के पहले सुपरस्टार थे। लेकिन लीड एक्टर के तौर पर उन्होंने 1996 में आई 'सौतेला भाई' के बाद काम करना बंद कर दिया था। हालांकि, इसके 12 साल बाद 2008 में उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर पर्दे पर वापसी की थी, जो असफल रही। लेकिन इस फिल्म में 36 साल छोटी हीरोइन के साथ दिया गया उनका सेक्स सीन ख़ूब चर्चा में रहा था। इस हीरोइन और राजेश खन्ना की मौत के बीच भी अजीब सा कनेक्शन है। आइए आपको बताते हैं उस फिल्म, हीरोइन, सेक्स सीन और दोनों एक्टर्स की मौत के अजीब से कनेक्शन के बारे में....

PREV
15
जब राजेश खन्ना ने दिया था 36 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ SEX सीन, दोनों की मौत का है अजीब सा कनेक्शन

सबसे पहले हम फिल्म की बात करते हैं। इस फिल्म का नाम था 'वफ़ा : अ डेडली लव स्टोरी'। जिस वक्त यह फिल्म आई, उस वक्त राजेश खन्ना की उम्र 66 साल थी। फिल्म की कहानी सलीम राजदा ने लिखी थी और राकेश सावंत इसके निर्देशक थे।

25

फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम लैला खान था, जो पाकिस्तानी मूल की थीं। लैला पर आरोप लगा था कि वे दाउद इब्राहिम के इशारे पर नाचती थीं। कहा जाता है कि वे आतंकी सगठन लैला लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रही थीं और दुबई में रहती थीं। क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आतंकी परवजे ने बताया था कि लैला ने दाउद के हवाला ऑपरेटर के बेटे से शादी की थी।

35

फिल्म में राजेश खन्ना के लैला खान के साथ सेक्स सीन डाले गए थे। मसलन, एक सीन के दौरान लैला खान के साथ शारीरिक संबंध बना रहे राजेश खन्ना को अस्थमा का अटैक आता था। दिग्गज अभिनेता होने के बावजूद इस उम्र में इस तरह के सीन करने की वजह से राजेश खन्ना की जमकर आलोचना हुई थी।  बताया जाता है कि फिल्म की ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में थिएट्रिकल रिलीज नहीं हुई थी।  

45

राजेश खन्ना की लीड एक्टर के तौर पर कमबैक फिल्म बताई जाने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी और इसकी असफलता की सबसे बड़ी वजह सही डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले न होना था। साथ इसकी सपोर्टिंग स्टारकास्ट के परफॉर्मेंस को निगेटिव रिव्यू मिले थे। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में राजेश खन्ना के परफॉर्मेंस की तारीफ़ की गई थी और बताया गया था यह उनकी 1966 से 1996 के बीच आईं क्लासिक फिल्मों की तरह ही था। 

55

अब बात करते हिं राजेश खन्ना और लैला खान की मौत के बीच के अजीब से कनेक्शन पर। दरअसल, दोनों एक्टर्स की मौत लगभग एक साल के अंतर से हुई थी। 2011 में लैला, उनके पिता नादिरशाह, मां शेहलिना, बड़ी बहन अजमीना और जुड़वां भाई-बहन जारा और इमरान की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के लगभग सालभर बाद 18 जुलाई 2022 को  राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

और पढ़ें...

सलमान खान की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस सुन हैरान रह जाएंगे आप, बिजनेसमैन तक का माथा चकरा गया था

रश्मिका मंदाना ने Oops Moment का शिकार होने से खुद को ऐसे बचाया, भड़के लोग बोले- छी! कैसी ड्रेस है?

Shamshera : संजय दत्त ने किया फिल्म में अपने किरदार पर खुलासा, बॉलीवुड VS साउथ इंडियन सिनेमा पर भी बोले

ब्रेकअप के दो साल बाद इलियाना डिक्रूज को फिर हुआ प्यार! जानिए कौन है उनका नया बॉयफ्रेंड

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories