शादी के 5 साल बाद दूसरी एक्ट्रेस को KISS कर डर गए थे ऋषि कपूर, नीतू कपूर ने देखा तो ऐसा था रिएक्शन

Published : Jul 08, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 07:19 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) 64 साल की हो गई हैं। 8 जुलाई 1958 को नई दिल्ली में जन्मी नीतू उस वक्त 22 साल की भी नहीं हुई थीं, जब उनकी शादी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से हो गई थी। शादी के बाद नीतू ने तो एक्टिंग छोड़ दी। लेकिन ऋषि कपूर फिल्मों में सतत सक्रीय रहे। हालांकि, वे फिल्मों की शूटिंग के दौरान हर वो सावधानी रखते थे, जो उनकी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए जरूरी थी। लेकिन एक मौका ऐसा आया, जब ऋषि अपनी को-एक्ट्रेस को Kiss करने के बाद नीतू कपूर से डर रहे थे। क्या है पूरा वाकया आइए जानते हैं...

PREV
16
शादी के 5 साल बाद दूसरी एक्ट्रेस को KISS कर डर गए थे ऋषि कपूर, नीतू कपूर ने देखा तो ऐसा था रिएक्शन

यह तब की बात है, जब ऋषि कपूर और डिम्पल कपाड़िया स्टारर फिल्म 'सागर' (1985) रिलीज होने वाली थी। ऋषि और डिम्पल इससे पहले 'बॉबी' में साथ काम कर चुके थे और फिल्म की रिलीज के बाद वे आइडियल कपल के तौर पर उभरे थे। नीतू ने ऋषि कपूर के मेमॉयर 'खुल्लम खुल्ला' के आफ्टरवर्ड में घटना का जिक्र किया है।

26

बुक के मुताबिक़, ऋषि को लग रहा था कि नीतू असुरक्षित महसूस कर रही होंगी, जबकि खुद नीतू के मन में ऐसी कोई भावना नहीं थी। क्योंकि उन्होंने शादी के बाद कभी ऋषि कपूर की किसी भी को-एक्ट्रेस से जलन महसूस नहीं की।  बकौल नीतू, "मुझे कभी जलन नहीं हुई, क्योंकि हम जो रिश्ता साझा करते थे, उस पर मुझे पूरा भरोसा था।"

36

नीतू याद करती हैं कि जब वे 'सागर' के ट्रायल' के लिए जा रहे थे, तब ऋषि के चेहरे पर चिंता की लकीरें थीं। क्योंकि फिल्म में डिम्पल कपाडिया के साथ उन्होंने कुछ Kiss सीन दिए थे और वे फिल्म के बाद अपनी पत्नी से मिलने वाले रिएक्शन के लिए तैयार नहीं थे। 

46

नीतू कहती हैं, "ऋषि को लग रहा था कि फिल्म ख़त्म होते ही मैं उन पर चढ़ बैठूंगी। इसलिए वे चुपचाप फिल्म देख रहे थे और घबराहट के साथ मेरे रिएक्शन का इंतज़ार कर रहे थे। बाद में वे बिना कुछ कहे कार में जाकर बैठ गए। मैं उनकी ओर मुड़ी और बोली, 'बॉब (जो नीतू ऋषि कपूर को प्यार से बुलाती थीं) मुझे तुम पर शर्म आ रही है। तुम इतने बुरे Kisser कैसे हो सकते हो। मुझे उम्मीद थी कि तुम इसे लेकर एकदम कूल होगे।' इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। क्योंकि वे तो सोच रहे थे कि मैं सीन देखकर अपना आप खो बैठूंगी।"

56

ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने 22 जनवरी 1980 को शादी की थी। 9 महीने के अंदर ही 15 सितम्बर 1980 को उन्होंने बेटी रिद्धिमा को जन्म दिया और इसके लगभग दो साल बाद 18 सितम्बर 1982 को वे रणबीर कपूर की मां बनीं। 

Recommended Stories