बुक के मुताबिक़, ऋषि को लग रहा था कि नीतू असुरक्षित महसूस कर रही होंगी, जबकि खुद नीतू के मन में ऐसी कोई भावना नहीं थी। क्योंकि उन्होंने शादी के बाद कभी ऋषि कपूर की किसी भी को-एक्ट्रेस से जलन महसूस नहीं की। बकौल नीतू, "मुझे कभी जलन नहीं हुई, क्योंकि हम जो रिश्ता साझा करते थे, उस पर मुझे पूरा भरोसा था।"