जब सैफ ने करीना के साथ लिव-इन में रहने के लिए बेबो की मां से की गुजारिश, होने वाली सास से मिला था ये जवाब

Published : Jun 13, 2021, 11:49 AM IST

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों ने करीब 5 साल तक लिव-इन-रिलेशन में रहने के बाद शादी का फैसला किया था। खास बात ये है कि करीना को सैफ के साथ लिव-इन में रहने की इजाजत खुद उनकी मां बबिता ने दी थी। एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि सैफ ने मुझसे कहा कि मैं कोई 25 साल का लड़का नहीं हूं जो तुम्हें तुम्हारे घर ड्राप करने रोजाना जाऊं। इसलिए मैं तुम्हारी मम्मी से लिव-इन रिलेशन में रहने के लिए बात करना चाहता हूं। सैफ ने जब करीना की मां से की बात तो ये था उनका जवाब...

PREV
110
जब सैफ ने करीना के साथ लिव-इन में रहने के लिए बेबो की मां से की गुजारिश, होने वाली सास से मिला था ये जवाब

करीना कपूर के मुताबिक, सैफ ने जब उनकी मां से इस बारे में बात की तो वो इसके लिए तैयार हो गईं और दोनों को लिव-इन में रहने के लिए हां कह दी। करीब 5 साल तक लिव-इन में रहने के बाद करीना कपूर ने अक्टूबर, 2012 में सैफ अली खान से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद करीना पहली बार मां बनीं और उन्होंने बेटे तैमूर को जन्म दिया था। 

210

खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए करीना ने घर से भागने तक का प्लान बना लिया था। ये बात खुद करीना ने 2013 में वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी। करीना के मुताबिक, हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए थे। यहां तक कि हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे डाली थी यदि हमारी शादी मीडिया का सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे। करीना के मुताबिक, लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी चाहते थे। हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हैलो बोला।

310

कुछ धार्मिक संगठनों ने सैफ-करीना की शादी को लव जिहाद बताया था। इस पर करीना ने कहा था- मैं लव में बिलीव करती हूं लव जिहाद में नहीं, मुझे लगता है कि प्यार एक ऐसी चीज है, जिसे आप डिफाइन नहीं कर सकते। इसमें जुनून, ललक और बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन कोई महजब की दीवार नहीं होती। अब अगर एक हिंदू लड़का है और वो किसी मुस्लिम लड़की से प्यार करने लगता है, तो आप उन्हें रोक नहीं सकते। क्योंकि प्यार किसी से पूछकर नहीं होता।
 

410

बता दें कि सैफ और करीना फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। ये फिल्म तो खास नहीं चली, लेकिन सैफीना की मोहब्बत की शुरुआत हो चुकी थी। 2014 में ‘लुक हू इज टॉकिंग विद निरंजन’ शो में करीना कपूर ने सैफ के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था- सैफ एक अलग जनरेशन के हैं। मैंने उन्हें जाना है, मैं जोधपुर में सेट्स पर हैंग आउट कर रही थी, जब लोलो और सैफ वहां ‘हम साथ साथ है’ की शूटिंग कर रहे थे।

510

करीना के मुताबिक, इसके बाद मैंने और सैफ 'ओमकारा' में साथ काम किया। हालांकि, इस फिल्म के सेट पर हमने एक-दूसरे से बिल्कुल बात नहीं की, क्योंकि उस टाइम हम अपने-अपने गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड के साथ थे। वो हमेशा मुझे ‘गुड मॉर्निंग मैम’ कहते थे और मुझसे बेहद सम्मान के साथ बात करते थे। मुझे लगता था कि सैफ काफी सभ्य इंसान हैं।

610

इसके बाद करीना और सैफ ने फिल्म 'टशन' में काम किया। ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान बेबो और सैफ को एक-दूसरे से प्यार हो गया था और अपनी रिलेशनशिप के एक साल बाद ही सैफ ने करीना के नाम का टैटू अपने हाथ में गुदवाया था। दोनों ने एक-दूसरे को 5 साल तक डेट किया और फिर 16 अक्टूबर 2012 को शादी के बंधन में बंध गए।
 

710

टशन की शूटिंग से वक्त निकालकर करीना-सैफ घूमने जाते थे। दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं लेकिन दोनों में से किसी ने भी इसे स्वीकार नहीं किया था। लैक्मे फैशन वीक के दौरान सैफ-करीना पहली बार एक ही गाड़ी से आए थे। यहीं पर पहली बार सैफ ने माना था कि वे करीना को डेट कर रहे हैं।

810

एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि सैफ की चार्मिंग पर्सनैलिटी किसी को भी अपनी ओर खींच सकती है। दोनों में से किसने रिलेशनशिप के लिए पहल की, इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा था- मैं ही थी, जिसने सारे सही बटनों को पुश किया। सैफ वास्तव में एक ऐसे शख्स हैं, जो ऐसा कभी नहीं करेंगे। वो कभी भी पहला कदम नहीं बढ़ाएंगे। वो उस मायने में काफी अलग और कंट्रोल्ड हैं।
 

910

करीना कपूर के मुताबिक, जब वो सैफ से मिलीं तो मन में टोटल फिल्मी फील हो रहा था। बिल्कुल 'मैं हूं ना' की सुष्मिता सेन की तरह। जैसे जब वो आती हैं बैकग्राउंड में रोमांटिक गाना प्ले होता है और उनकी साड़ी का पल्लू उड़ता है बिल्कुल वैसे ही।

1010

करीना से पहले सैफ खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को तलाक दे चुके थे। दोनों की शादी 1991 में हुई थी। सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता काफी सीनियर थीं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories