सलीम और सलमा के चार बच्चे हैं सलमान खान, अरबाज खान, सोहैल खान और बेटी अलविरा। 1981 में सलीम खान ने अपने जमाने की मशहूर डांसर हेलेन से दूसरी शादी की। दोनों को कोई औलाद नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम अर्पिता रखा। अर्पिता की शादी एक्टर आयुष शर्मा से हुई है। अर्पिता के दो बच्चे बेटा आहिल और बेटी आयत हैं।