जब ऐश्वर्या को देखते ही उनके हुस्न पर फिदा हो गए थे संजय दत्त, लेकिन एक्टर की बहनों ने दी थी ये चेतावनी

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक 'संजू' में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि उनकी 300 से ज्यादा गर्लफ्रेंड थीं। वैसे, खूबसूरत चेहरे देखकर अपना दिल हार जाने वाले संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने जब पहली बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को देखा था तो वो उनके हुस्न पर फिदा हो गए थे। दरअसल, ये बात आज से 28 साल पहले 1993 में तब की है, जब संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन का कवर शूट करना था। उस वक्त ऐश्वर्या राय फिल्मों में नहीं आई थीं और वो मॉडलिंग कर रही थीं। यहां तक कि तब उन्होंने मिस वर्ल्ड का ताज भी नहीं जीता था। हालांकि, उस दौर में ऐश्वर्या ने कुछ विज्ञापनों में जरूर काम किया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2021 9:03 AM IST
18
जब ऐश्वर्या को देखते ही उनके हुस्न पर फिदा हो गए थे संजय दत्त, लेकिन एक्टर की बहनों ने दी थी ये चेतावनी

दरअसल, एक कोल्डड्रिंक ब्रांड के विज्ञापन में काम करने के बाद से ऐश्वर्या राय ओवरनाइट सेंसेशन बन गई थीं। इस विज्ञापन में ऐश्वर्या के साथ आमिर खान और महिमा चौधरी भी नजर आए थे। इसी दौरान ऐश्वर्या को संजय दत्त के साथ एक फोटोशूट करवाने का मौका मिला था। 

28

यह फोटोशूट फिल्म मैगजीन ‘सिनेब्लिट्ज’ के लिए था। फोटोशूट के दौरान एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या को कोल्डड्रिंक के ऐड में देखकर होश खो बैठे थे। संजय दत्त ने बताया था कि जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था तो वो हक्का-बक्का रह गए थे और बोले थे- 'ये खूबसूरत लड़की कौन है?

38

हालांकि, उस दौर में संजू बाबा की इमेज बैड ब्वॉय वाली बन चुकी थी। कई लड़कियों से उनके अफेयर के किस्से अक्सर मीडिया में छाए रहते थे। ऐसे में संजय दत्त की दोनों बहनों नम्रता और प्रिया दत्त ने उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दी थी कि वो ऐश्वर्या राय से दूर रहें। संजय दत्त के इस कन्फेशन को सुन ऐश्वर्या राय भी हैरान रह गई थीं।

48

संजय दत्त के मुताबिक, उनकी दोनों बहनों को ऐश्वर्या राय काफी पसंद थीं। वो उनसे मिल भी चुकी थीं। उन्हें ऐश काफी खूबसूरत लगती थीं। लेकिन बहनों ने संजय को चेतावनी दी थी कि उन्हें पटाने की कोशिश बिल्कुल भी मत करना। न तो उनका फोन नंबर मांगना और ना ही फूल भेजना।

58

संजय दत्त ने उस वक्त एक इंटरव्यू में कहा था कि ऐश्वर्या राय अगर फिल्मों में आएंगी तो उनकी खूबसूरती खो जाएगी। इसके पीछे उनका लॉजिक था कि आप अगर ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं तो सब बदलने लगता है, आप मैच्योर होने लगते हैं और आपकी मासूमियत खोने लगती है।
 

68

संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर वो सड़क पर खड़ी हो जाएंगी तो सारी गाड़ियां उनके लिए आकर रुक जाएंगी। इतना ही नहीं, संजय ने ये भी कहा था कि अगर यही काम मैं करूं तो सब मेरे ऊपर ही गाड़ी चढ़ा देंगे। इस घटना के एक दशक बाद संजय दत्त और ऐश्वर्या राय ने 2002 में फिल्म 'हम किसी से कम नहीं' और 2005 में 'शब्द' में काम किया था।

78

संजय दत्त के साथ इस फोटोशूट के बाद ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इस अवॉर्ड को जीतने के 3 साल बाद 1997 में उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वहीं बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ थी, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल थे। 

88

वैसे, संजय दत्त जहां अब पत्नी मान्यता से शादी कर अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं, वहीं ऐश्वर्या राय ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी। अभिषेक से शादी के पहले ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के साथ जुड़ चुका है। ऐश्वर्या राय अब 9 साल की बेटी आराध्या की मां हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos