करीना ने करन से कहा, "नहीं, हम ओपन रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि सैफ ने 'लव आज कल' में Kiss सीन दिए हैं या मैंने 'कमबख्त इश्क' में जो सीन दिया है, उनके बारे में हमने बात की। मैंने सैफ को चेता दिया था कि यह सिर्फ फिल्म के लिए है। उन्होंने भी कहा था, "यह तुम्हारा काम है।" लेकिन इसके बाद हमने बात की और तय किया कि हम Kiss या इंटीमेट सीन नहीं देंगे। क्योंकि जाहिरतौर पर ये आपको असुरक्षित और गुस्सा महसूस कराते हैं।"