करीना कपूर और सैफ अली खान ने क्यों बंद किया दूसरे एक्टर्स संग लव मेकिंग सीन देना, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की गिनती बॉलीवुड के सबसे कूल कपल्स में होती है। दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं और किसी तरह की रोक-टोक नहीं करते। लेकिन जब पर्दे पर इंटीमेट और लव मेकिंग सीन्स की बात आती है तो इस कपल के अंदर भी कभी-कभी सुरक्षा की भावना घर कर जाती है। खुद करीना यह बात स्वीकार कर चुकी हैं। पढ़िए आखिर कैसे सैफ और करीना ने दूसरे एक्टर्स के साथ इंटीमेट सीन देना बंद कर दिया... 

Gagan Gurjar | Published : Aug 28, 2022 6:24 PM
16
करीना कपूर और सैफ अली खान ने क्यों बंद किया दूसरे एक्टर्स संग लव मेकिंग सीन देना, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

2010 में डायरेक्टर करन जौहर के शो 'कॉफ़ी विद करन' में करीना ने फिल्मों में अपने पति सैफ अली खान के लव सीन्स को लेकर होने वाली अपनी इनसिक्योरिटी के बारे में बात की थी। दरअसल, शो पर सैफ और करीना साथ पहुंचे थे। इस दौरान करन ने दोनों से पूछा था कि फिल्मों में एक-दूसरे के लव सीन देखकर उन्हें इनसिक्योरिटी या पजेसिवनेस महसूस होती या नहीं? इस दौरान करीना ने तो सवाल का जवाब दिया, लेकिन सैफ ने कुछ नहीं कहा।

26

करीना ने करन से कहा, "नहीं, हम ओपन रिलेशनशिप में हैं। यहां तक कि सैफ ने 'लव आज कल' में Kiss सीन दिए हैं या मैंने 'कमबख्त इश्क' में जो सीन दिया है, उनके बारे में हमने बात की। मैंने सैफ को चेता दिया था कि यह सिर्फ फिल्म के लिए है। उन्होंने भी कहा था, "यह तुम्हारा काम है।" लेकिन इसके बाद हमने बात की और तय किया कि हम Kiss या इंटीमेट सीन नहीं देंगे। क्योंकि जाहिरतौर पर ये आपको असुरक्षित और गुस्सा महसूस कराते हैं।"

36

यह तब की बात है, जब सैफ और करीना ने शादी नहीं की थी। वे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। सैफ से पहले करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ लंबे रिलेशनशिप में रहीं।

46

उनकी शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई। 2016 में करीना ने बेटे तैमूर को जन्म दिया और 2021 उनके दूसरे बेटे जहांगीर का जन्म हुआ।

56

2007 में जब उनका ब्रेकअप हो गया, तब करीना की जिंदगी में सैफ आए। बताया जाता है कि फिल्म 'टशन' के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं।

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को हाल ही में फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के अपोजिट देखा गया था। वहीं, सैफ अली खान पिछली बार 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखाई दिए थे। सैफ की अगली फिल्म 'विक्रम वेधा' है, जो 30 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

अक्षय कुमार ने कभी नही सोचा था कि राजेश खन्ना की बेटी से शादी करेंगे, सुपरस्टार ने खुद किया खुलासा

SEX CLIP के बाद पूनम पांडे के साथ 'कच्चा बादाम' गर्ल का VIDEO वायरल, लोग बोले- अब मिलीं दो MMS क्वीन

Bigg Boss: चौथे सीजन से अब तक 17 गुना बढ़ गई सलमान खान की फीस, जानिए हर सीजन के लिए कितने-कितने चार्ज किए

Jhalak Dikhhla Jaa 10: जानिए अब कहां और किस हाल में हैं शो के पिछले 9 विनर्स, कई तो सालों से TV पर नहीं दिखे

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos