'बेशरम रंग' विवाद के बीच 'पठान' को पोस्टपोन करेंगे शाहरुख़ खान? जानिए सुपरस्टार का जवाब

Published : Dec 18, 2022, 11:32 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) पर छिड़े विवाद को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उनके एक फैन ने उनसे फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की बात कह डाली, जिस पर शाहरुख़ खान ने जो जवाब दिया, वह चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, फैन की सलाह और शाहरुख़ के जवाब का 'पठान' को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी से कोई लेना-देना नहीं है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला...

PREV
15
'बेशरम रंग' विवाद के बीच 'पठान' को पोस्टपोन करेंगे शाहरुख़ खान? जानिए सुपरस्टार का जवाब

दरअसल, शाहरुख़ खान ने सोशल मीडिया पर आकर #AskSRK सेशन होस्ट किया था, जिसमें उनके फैन्स ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए और शाहरुख़ ने भी उनके मजेदार जवाब दिए।

25

एक फैन ने शाहरुख़ खान को टैग करते हुए अपनी शादी का हवाला दिया और उनसे 'पठान' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की गुजारिश की। फैन ने लिखा, "सर, 25 जनवरी को मैं शादी कर रहा हूं। क्या आप 'पठान' को 26 जनवरी के लिए पोस्टपोन कर सकते हैं?

35

शाहरुख़ खान ने फैन की गुजारिश पर मजेदार जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "तुम शादी 26 को कर लो (रिपब्लिक परेड के बाद) छुट्टी भी है उस दिन।" शाहरुख़ खान के जवाब पर उनके कई फैन्स ने लाफ्टर फेस वाली इमोजी साझा कर रिएक्ट किया है। 

45

बता दें कि 'पठान' का पहला सॉन्ग 'बेशरम रंग' रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गया है। गाने के बोल के साथ दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी पर कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति जताई है। गाने से विवादित हिस्से को हटाने के साथ-साथ शाहरुख़ खान से माफ़ी की मांग भी की जा रही है।  ऐसा ना करने की स्थिति में देश के कई राज्यों में फिल्म को रिलीज ना होने देने की धमकी दी जा रही है।

55

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' से शाहरुख़ खान लगभग 4 साल बाद बतौर लीड हीरो बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जिसमें उनके और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। इससे पहले लीड हीरो के तौर पर शाहरुख़ खान कि पिछली फिल्म 'जीरो' 2018 में रिलीज हुई थी।

और पढ़ें...

जानिए अब कहां हैं सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वाली 12 एक्ट्रेस, एक 26 साल से है गुमनाम

सलमान खान की 'भाभी' का दर्द, बताया आखिर क्यों इन दिनों झेलने पड़ रहे हैं रिजेक्शन?

'बलात्कार' के मजाक से जबर्दस्ती Kiss तक, सेंसर बोर्ड और दर्शकों ने नजरअंदाज किए ये 10 विवादित सीन

जूता चुराई में हिना खान ने ली इतनी मोटी रकम कि लोग बोले- इतने में गरीब की पूरी शादी हो जाती है

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories