2. माय ब्रदर... निखिल
2005 में रिलीज हुई इस फिल्म में संजय सूरी, जूही चावला और विक्टर बनर्जी लीड रोल में थे। ओनिर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी निखिल नाम के एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे HIV से संक्रमित होने के बाद ना केवल उसकी स्विमिंग टीम से, बल्कि अपने घर से तक निकाल दिया जाता है। इतना ही नहीं, HIV से संक्रमित होने की वजह से उसे गिरफ्तार तक कर लिया जाता है।