अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन और काजोल स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' परिवार के मेल को दिखाता है। परिवार की एक जुटता को होना दिखाता है। शाहरुख फिल्म में छोटे घर की लड़की (काजोल) से प्यार करते हैं और उससे शादी कर लेते हैं। इसकी वजह से पापा (अमिताभ बच्चन) उनसे नाराज हो जाते हैं। लेकिन परिवार को मिलाने का काम ऋतिक रोशन करते हैं, जो कि फिल्म में वो शाहरुख के छोटे भाई होते हैं।