विनोद राठौड़ ने 90 के दशक में 'पर्बत से काली घटा' (चांदनी), 'कोई न कोई चाहिए' (दीवाना), 'ए मेरे हमसफ़र' (बाजीगर) और 'दुल्हन तो जाएगी' (दूल्हे राजा) जैसे गानों को आवाज़ दी थी। उन्हें पिछली बार एल्बम 'आया है दूल्हा दुल्हन ले जाएगा' (2018) में सुना गया था, जिसमें उनके को-सिंगर सोनू निगम और शिवा थे।